Placeholder canvas

अरब से भारत के लिए जारी हुई नए उड़ानों की लिस्ट, जानिए DATE, flight number समेत बाकी डिटेल

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अभी तक नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अरब से भारत के लिए नए उड़ानों की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रियाद से भारत के 3 जगहों के लिए उड़ानों की घोषणा करी है और ये उड़ाने रियाद से भारत के कन्नूर, कोजहिकोडे, कोच्ची के लिए संचलित कि जाएगी। अरब से भारत के लिए जारी हुई नए उड़ानों की लिस्ट, जानिए DATE, flight number समेत बाकी डिटेल

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX1332 फ्लाइट 6 दिसम्बर रियाद से कोजहिकोडे और कन्नूर आएगी। इसके बाद 11 दिसम्बर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX1732 फ्लाइट रियाद से कन्नूर आएगी और एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX1732 फ्लाइट रियाद से कोजहिकोडे 18 दिसम्बर से 25 दिसम्बर के बीच उड़ाने संचलित होगी। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX1432 फ्लाइट रियाद से कोच्ची 13 दिसम्बर से 27 दिसम्बर के बीच उड़ाने संचलित होगी और ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

अरब से भारत के लिए जारी हुई नए उड़ानों की लिस्ट, जानिए DATE, flight number समेत बाकी डिटेल

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: #रियाद से “गॉड्स ओन कंट्री”, # केरला। अपनी सीट बेल्ट जकड़ना! इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस ट्वीट में एक तस्वीर भी पोस्ट करी है जिसमे उड़ानों की जानकारी दी गयी है।

https://twitter.com/FlyWithIX/status/1334103897816788995

आपको बता दें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस  31 दिसंबर, 2020 तक भारत से जितनी भी उड़ाने संचालित कर रही है उन उड़ानों बुकिंग की जानकारी भी ट्वीट करके दी है। वहीँ अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन नई उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दी है।