Placeholder canvas

UAE हेल्थकेयर वर्कर के लिए LuLu International Exchange ने फ्री की अपनी ये सर्विस

कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए इस समय सभी देश के हेल्थकेयर वर्कर्स दिन-रात काम कर रहे है। वहीं सभी देश की सरकार कोरोना महामारी का मुकाबला करने वाले हेल्थकेयर वर्कर्स का अपने अपने-अपने अंदाज में आभार व्यक्त कर रही है। वहीं इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात के हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए LuLu International Exchange ने खास ऑफर की पेशकश की है।

दरअसल, कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने वाले हेल्थकेयर श्रमिकों के सम्मान में LuLu International Exchange ने LuLu Money फ्री ऑफर का ऐलान किया है और इस ऑफर का इस्तेमाल LuLu मनी ऐप के माध्यम से पैसे भेजने के लिए किया जा सकता है।

UAE हेल्थकेयर वर्कर के लिए LuLu International Exchange ने फ्री की अपनी ये सर्विस

इसी के साथ जो ग्राहक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें इन निर्देशों का पालन करना होगा।

1.संयुक्त अरब अमीरात में किसी भी LuLu एक्सचेंज आउटलेट पर जाएं. 2.अमीरात आईडी और अस्पताल के पहचान पत्र दिखाकर एक बार पंजीकरण पूरा करें. 3.शाखा कर्मचारियों द्वारा मान्य विवरण प्राप्त करें. 4.LuLu मनी मोबाइल ऐप का उपयोग करके पैसे भेजें.

वहीं इस ऑफर को लेकर LuLu Exchange ने कहा है कि, “हमारे देश की स्वास्थ्य सेवा बिरादरी ने कोविड -19 महामारी के दौरान एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। हमने जो विशेष योजना शुरू की है वह इन फ्रंटलाइन योद्धाओं को उनके संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के लिए निस्वार्थ और समर्पित योगदान के लिए एक श्रद्धांजलि है।”

वहीं LuLu Exchange के अनुसार, यह विशेष योजना पुरे यूएई में उपलब्ध होगी और एक बार लाभार्थी द्वारा मान्य होने पर इसका उपयोग LuLu मनी ऐप के माध्यम से पैसे भेजने के लिए भी किया जा सकता है। इस योजना से हजारों स्वास्थ्य कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है जो पिछले कई महीनों से देश की भलाई में योगदान दे रहे हैं।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए और इस वायरस से निजात पाने के लिए देश के हेल्थकेयर वर्कर्स अपना अहम योगदान दे रही है।