Placeholder canvas

मसाला किंग धनंजय करेंगे UAE में फंसे भारतीय कामगार की स्वदेश भेजने में मदद

चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन की वजह से यूएई में हजारों की संख्या में भारतीय में फंसे हुए हैं। वहीं UAE के मसाला किंग कहे जाने वाले अल आदिल ट्रेडिंग के अध्यक्ष एंव प्रबंध निदेशक धनंजय दातार ने UAE में फंसे भारतीय लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।

डॉ. धनंजय दातार UAE में फंसे और भारत वापस जाने वाले जरूरतमंद यात्रियों के लिए हवाई टिकट और कोविड परीक्षण शुल्क का प्रबंध कर रहे हैं। वहीं डा. दातार ने स्वदेश लौटने को भारतीयों से आग्रह किया है कि अल आदिल ट्रेडिंग, यूएई की ओर से प्रायोजित मुफ्त हवाई टिकट के लिए संपर्क कर सकते हैं।

मसाला किंग धनंजय करेंगे UAE में फंसे भारतीय कामगार की स्वदेश भेजने में मदद

वहीं डा. दातार ने भारत सरकार की स्वदेश वापसी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा इस महामारी काल में फंसे लोगों की मदद करने की सबसे बड़ी पहल है। इसे सबसे बड़ी आपातकालीन निकासी के एक बडे रूप में देखा जा सकता है और यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने भाइयों की इस संकट में मदद करें।

वहीं इस मदद को लेकर उन्होंने ये भी कहा कि यूएई में फंसे भारतीयों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो हवाई यात्रा का किराया और कोविड परीक्षण शुल्क चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। इसी के साथ कई लोग जो अपनी नौकरी खो चुके हैं, उनके पास आवश्यक पैसा नहीं है। मैं स्वीकृत निकायों के साथ समन्वय करूंगा, ताकि जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके। इसके संबंध में सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। मैंने भारतीय महावाणिज्य दूत विपुल से बात की और भारतीयों के लिए टिकट प्रंबध की पेशकश की है।

 

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपना छोटा सा प्रयास कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरी पहल का फायदा होगा। मैं अपने सभी नागरिकों से भी अनुरोध करता हूँ कि वे अपना प्रयास करें, ताकि हम इस संकट को जल्द से जल्द दूर कर सकें। बता दें, डॉ. दातार के नेतृत्व में अल आदिल ट्रेडिंग समूह की यूएई में 9000 से अधिक भारतीय उत्पादों को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आज इस समूह के खाड़ी देशों में दो आधुनिक मसाला कारखाने, दो आटा मिलें और एक आयात-निर्यात कंपनी में फैले 43 विशाल सुपर स्टोर्स की श्रृंखला शामिल है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण विदेशों में कई भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं वहीं अभी तक भारत सरकार द्वारा चलाए गये मिशन वंदे भारत के तहत कई हज़ार लोगों को भारत वापस लाया जा चुका है वहीं अभी भी ये मिशन जारी है।