Placeholder canvas

कुवैत में मेडिकल स्टाफ को 1 हफ्ता और डॉमेस्टिक कामगारों को इतने दिन तक रहना होगा क्वारंटाइन, जाने पूरा विवरण

New Delhi: कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश में आने वाले सभी प्रवासियों के लिए क्वरांटाइन नियम के बारे में बता दिया है। क्वारंटाइन के नए नियमों की घोषणा करते हुए कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश में बताया कि कुवैत में वापस लौटने वाले मेडिकल स्टाफ को 1 हफ्ते के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा, वहीं आने वाले डॉमेस्टिक कामगारों को 2 हफ्तों के लिए क्वारंटाइन मे रहना होगा।

कुवैत में वापस आने वाले घरेलू कामगार को 2 हफ्ते तक क्वारंटाइन में रहना इस लिए जरूरी है क्योंकि अगर बिना क्वांरटाइन में रहे कोई कामगार किसी कुवैती परिवार के संपर्क में आ जाता है तो वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। वहीं किसी ने मंत्रालय से सवाल किया कि, अगर किसी प्रवासी को दो हफ्ते क्वारंटाइन में रहने के बाद कोरोना से संक्रमित पाया गया तो उसके इलाज का खर्च कौन उठाएगा ? इस सवाल के जवाब में हैल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि अगर 2 हफ्ते के बाद किसी प्रवासी को कोरोन वायरस पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका इलाज कुवैत के सरकारी अस्पताल में किया जाएगा।

कुवैत में मेडिकल स्टाफ को 1 हफ्ता और डॉमेस्टिक कामगारों को इतने दिन तक रहना होगा क्वारंटाइन, जाने पूरा विवरण

कुवैत में बहुत ही जल्दी पाकिस्तान से मेडिकल कर्मचारियों का एक और बैच आने वाला है, पाकिस्तान से आनी वाली ये मेडिकल टीम दूसरा बैच है। पाकिस्तान के इस मेडिकल बैच में कर्मचारियों की टोटल संख्या 440 होगी। जिसमें से 280 नर्स, 63 टैकनीशियन और 97 डॉक्टर होगे।

बता दें कि इसके पहले भी अक्टूबर महीने में भी पाकिस्तान से मेडिकल कर्मचारियों का एक बैच कुवैत आया था, जो कि मेडिकल कर्मचारियों का पहला बैच था, जिसमे 208 डॉक्टर, नर्स और टैकनीशियन शामिल थे। पाकिस्तानी मेडिकल टीम कुवैत में बढ़ रहे कोरोना वायरस से निपटने में देश की मदद करने के लिए आई है। बता दें कि पहले के मुकाबले कुवैत अब कोरोना वायरस के नए मामले काफी कम सामने आ रहे है।