Placeholder canvas

DUBAI में VISA रिन्यू करवाने के लिए जरूरी होगा मेडिकल टेस्ट, लेकिन अबूधाबी-शारजाह में जारी रहेगा ये नियम

कोविड-19 महामारी के बाद दुनिया में आम लोगों के जीवन जीने का तरीका बदल चुका है। वहीं सभी देशों की सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा को देखते हुए कई तरह के नए नियम बनाए हैं। ऐसा ही कुछ संयुक्त अरब अमीरात में देखने को मिल रहा है। यहां की सरकार ने आवाजाही से लेकर दुकानों और विदेश जाने समेत तमाम चीजों पर कई नियम बनाए हैं, ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सका।

दुबई वीजा रिन्यू करवाने के लिए जरुरी होगा मेडिकल फिटनेस टेस्ट

DUBAI में VISA रिन्यू करवाने के लिए जरूरी होगा मेडिकल टेस्ट, लेकिन अबूधाबी-शारजाह में जारी रहेगा ये नियम

इसी बीच दुबई निवासियों को वीजा रिन्यू करवाने के लिए मेडिकल फिटनेस टेस्ट करवाने की घोषणा की गई है। दरअसल वीजा रिन्यू के लिए मेडिकल फिटनेस टेस्ट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था,  लेकिन कोरोना कहर के बीच UAE authorities ने वीजा रिन्यू करवाने को लेकर ये घोषणा की है।

गल्फ न्यूज के मुताबिक, UAE authorities ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते अब दुबई का निवासी वीजा रिन्यू करवाने के लिए मेडिकल फिटनेस टेस्ट को देना जरुरी होगा। वहीं मेडिकल फिटनेस टेस्ट की जरुरत दुबई निवासी वीजा के लिए ही जरुरी होगी। ये सभी कार्य amer सेंटर्स करेगा। मेडिकल फिटनेस टेस्ट करवाने के बाद ही दुबई निवास वीजा रिन्यू की प्रक्रिया आगे बढेगी।

शारजाह, अबूधाबी में वीजा रिन्यू के लिए नहीं जरूरी होगा मेडिकल टेस्ट

DUBAI में VISA रिन्यू करवाने के लिए जरूरी होगा मेडिकल टेस्ट, लेकिन अबूधाबी-शारजाह में जारी रहेगा ये नियम

वहीं शारजाह अबू धाबी का निवास वीजा रिन्यू के लिए ये मेडिकल फिटनेस टेस्ट करवाना जरुरी नहीं होगा। सिर्फ अबू धाबी के लिए न्यू वीजा अप्लाई करने वालों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट करवाने की आवश्यकता होगी।

देना होगा ये भुगतान

वहीं इस मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए लोगों को Dh320 का भुगतान करना होगा और इस टेस्ट की रिपोर्ट आने में 5 दिनों का समय लगेगा ।अगर आपको 48 घंटों में इस मेडिकल फिटनेस टेस्ट की रिपोर्ट चाहिए तो Dh410 और अगर 24 घंटे में रिपोर्ट चाहिए तो Dh510 का भुगतान करना होगा। इसी के साथ अगर आपको 4 घंटे में रिपोर्ट चाहिए तो Dh750 खर्च करने होंगे।

DUBAI में VISA रिन्यू करवाने के लिए जरूरी होगा मेडिकल टेस्ट, लेकिन अबूधाबी-शारजाह में जारी रहेगा ये नियम

मेडिकल फिटनेस टेस्ट परिणाम आने के बाद आपको सिर्फ आपको अपने वीज़ा पर मुहर लगानी होगी। जिसके बाद आपका वीजा रिन्यू हो जाएगा।

आपको बता दें, ये फैसला कोरोना वायरस की वजह से लिया गया है। इस वायरस से दुनियाभर के देशों में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1 करोड़ से ज्याद लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।