Placeholder canvas

PM मोदी ने Abu Dhabi के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद को किया फोन, दोनों प्रमुखों के बीच हुई ये खास बातचीत

इस समय सभी देशों में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस बीच सोमवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया।

दरअसल, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद उल फितर के मौके पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को फोन किया। उन्होंने महामहिम शेख मोहम्मद ईद उल फितर की बधाई दी और संयुक्त अरब अमीरात के अधिक विकास और समृद्धि की कामना की।

इसी के साथ शेख मोहम्मद ने भारत के लोगों के लिए निरंतर प्रगति की कामना करते हुए, अच्छे हावभाव के लिए मोदी को धन्यवाद दिया। बता दें, इस बार देशभर में लॉकडाउन के दौरान सोमवार को ईद उल फितर का त्यौहार बहुत सादगी से मनाया गया। हालांकि, मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं हुई और लोगों ने अपने घरों में ही इस त्यौहार को मनाया।

PM मोदी ने Abu Dhabi के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद को किया फोन, दोनों प्रमुखों के बीच हुई ये खास बातचीत

इसी के साथ पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि, मोहम्मद बिन जायद और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लोगों को ईद की मुबारकबाद। ’’ प्रधानमंत्री ने यूएई में भारतीय नागरिकों का सहयोग करने को लेकर वली अहद का शुक्रिया भी अदा किया, जो यूएई राष्ट्रवादी हैं। उन्होंने कहा-भारत-यूएई सहयोग को विभाजित -19 चुनौती के दौरान और मजबूत हुआ है। वहीं दोनों प्रमुखों ने कोविड -19 महामारी और कई सारी चीजो को लेकर भी चर्चा की।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 53 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संकर्मं को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया है वहीं इस बार ईद उल फितर का त्यौहार लॉकडाउन के बीच ही मनाया गया।