Placeholder canvas

दुबई-शारजाह की सड़कों पर सुबह के समय लगा भारी जाम, मोटर चालकों को दी गयी ये अहम सलाह

UAE से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दुबई-शारजाह की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार की वजह से जाम लगा हुआ है।

दरअसल, बुधवार की सुबह दुबई-शारजाह की सड़कों पर गाड़ियों की भारी भीड़ नजर आई और भीड़ का कारण दुबई-शारजाह की सड़कों पर लंबी गाड़ियों की लाइन थी और इसी कारण सड़कों पर जाम लग गया। ऐेसे में दुबई की ओर जाने वाली विभिन्न सड़कों पर यातायात धीमा हो गया है।

गूगल मैप्स के अनुसार, दुबई-शारजाह को जोड़ने वाली शेख मोहम्मद बिन जायद रोड और ई 11 पर अन्य आंतरिक सड़कों के बारे में बताया गया था। जहाँ पर गूगल मैप्स के जरिये देखा गया है की यहाँ पर गाड़ियों की लम्बी लाइन लगी हुई है और इसी कारण सड़कों पर जाम लग गया।

दुबई-शारजाह की सड़कों पर सुबह के समय लगा भारी जाम, मोटर चालकों को दी गयी ये अहम सलाह

वहीँ इस दौरान मोटर चालकों से आग्रह किया जाता है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और जहां संभव हो वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। ताकि इन सड़कों पर भीड़ के कारण जाम की स्थिति पैदा न हो और भीड़ के कारण कोई दुर्घटना भी न हो

इससे पहले अबू धाबी पुलिस के अधिकारियों ने कोहरे के कारण खराब दृश्यता की चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि कोहरे में कम दृश्यता के कारण मोटर चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाएं। अबू धाबी पुलिस ने एक ट्वीट जारी करते हुए कहा था कि मोटर चालकों से आग्रह किया जाता है कि वे इलेक्ट्रॉनिक सूचना बोर्डों पर प्रदर्शित गति सीमाओं का पालन करें। सुरक्षापूर्वक ड्राइव करें’।

आपको बता दें, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) हर दिन UAE के मौसम के बदलाव की जानकारी देता है। इससे पहले भी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने UAE के मौसम को कई जानकारी दे चुका है। वहीं राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) द्वारा मौसम का अपडेट मिलने पर यहां की पुलिस लोगों को मौसम को लेकर चेतावानी जारी करती है ताकि कोई भी सड़क दुर्घटना ना हो।