Placeholder canvas

शारजाह में फिर से लोगों के लिए खुलेंगी मस्जिद, हाई लेवल पर शुरू हुई सेनिटाइजिंग मिशन

यूएई के शारजाह इस्लामिक अफेयर्स डिपार्टमेंट यानी SIAD ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश भर में लागू किए जा रहे कोरोना एहतियात उपायों के तहत रविवार से शहर की सभी मस्जिदों में सेनिटाइजिंग का मिशन शुरू किया है। इस सेनिटाइजिंग ऑपरेशन को पूरा होने के बाद शहर में फिर से दोबारा लोगों के लिए मस्जिदों को खोला जा सकता है। वैसे फिलहाल अभी तक मस्जिदों के दोबारा फिर से खुलने की कोई डेट सामने नहीं आई है और ना ही इसकी घोषणा की गई है।

सोशल मीडिया पर रविवार को इस मिशन की तैयारी और एहतियाती उपायों को दिखाते हुए वीडियों शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से अल अवाबीन मस्जिद में सैनिटाइजिंग मिशन का काम चल रहा है।

शारजाह में फिर से लोगों के लिए खुलेंगी मस्जिद, हाई लेवल पर शुरू हुई सेनिटाइजिंग मिशन

इसके अलावा मस्जिद के अंदर और बाहर सेफ्टी का पूरी पुख्ता व्यवस्था की गई हैं जो कि दिए गए सुरक्षा निर्देशों के अनुसार काम कर रहे हैं। इसके साथ मस्जिद में कारपेट पर नमाज अदा करने वाले लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया है।

देश में लगे कर्फ्यू के प्रतिबंधों में ढील देने के बाद वापस से मस्जिद में आने वाले नमाजियों की वायरस से सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस सेनिटाइजिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है। देश के इस्लामी मामलों के डिपार्टमेंट की तरफ से मस्जिदों के दरवाजों फिर से देश के लोगों के लिए खोलने की अभी कोई तारीख की घोषणा नहीं की गई है। वैसे मस्जिदो को दोबारा से खोलने को लेकर गाइडलाइन जल्द ही शारजाह के मस्जिदों के बाहर लगे हुए नजर आएंगे। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में मार्च से सभी मस्जिद और मंदिर बंद पड़े हुए हैं। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए देश की सरकार ने ये फैसला लिया था।