Placeholder canvas

यूएई में हुआ भी’षण सड़क हा’दसा, पानी के टैंकर से ट’कराकर मोटर चालक की हुई मौ’त

रास अल खैमा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहाँ पर एक 20 वर्षीय अमीराती व्यक्ति की मौ’त हो गयी है और उसकी मौ’त पानी के टैंकर की वजह से हुए हैं।

दरअसल रास अल खैमा रास अल खैमा के अज़ान इलाके में पानी के टैंकर की च’पेट में आने से 20 वर्षीय अमीराती व्यक्ति की मौके पर ही मौ’त हो गई। वहीं इस ममाले को लेकर आरएके पुलिस, ट्रैफिक एंड पैट्रोल विभाग के निदेशक, ब्रिगेडियर अहमद अल सैम अल नकबी ने कहा कि उन्हें बुधवार को सुबह 8:30 बजे इस हा’दसे की जानकारी मिली हमें खबर मिली कि रास अल खैमा के अज़ान इलाके में पानी के टैंकर की च’पेट में आने से 20 वर्षीय अमीराती व्यक्ति की मौके पर ही मौ’त हो गई है। वहीँ ट्रैफिक गश्त, एक ए’म्बुलेंस, पैरामेडिक्स और बचाव दल घ’टनास्थल पर पहुंचे, लेकिन पाया गया कि मोटर चालक की मौ’त हो गई थी।

यूएई में हुआ भी'षण सड़क हा'दसा, पानी के टैंकर से ट'कराकर मोटर चालक की हुई मौ'त

वहीं ब्रिगेडियर ने इस हा’दसे की आगे जानकारी देते हुए कहा कि ये हा’दसा तब हुआ, जब एक अमीराती पी’ड़ित सड़क के हार्ड शोल्डर पर गाड़ी चला रहा था। वहीं इस दौरान एक पानी के टैंकर सड़क के किनारे पौधों को पानी देने का काम कर रहा था। तभी कार सड़क पर पौधों को पानी देने टैंकर से ट’करा गयी। वहीँ चालक ने टैं’कर से ट’कराने से बचने की कोशिश की, लेकिन ट’क्कर के प्रभाव के कारण पी’ड़ित इसे नहीं बना सका और मौके पर ही उसकी मौ’त हो गई। वहीं मृ’तक के श’व को साकर अस्प’ताल के मु’र्दाघर में भेज दिया गया है।

इसी के साथ इस हा’दसे को लेकर ब्रिग अल नकबी ने सभी ड्राइवरों से सड़क पर चौकस रहने, गति सीमा का पालन करने और यातायात नियमों और विनियमों का पूरी तरह से पालन करने का आग्रह किया। ताकि कोई भी हा’दसा न हो।