Placeholder canvas

देशभर में कहीं भी घर बैठे ऐसे करें Passport Apply, बेहद आसान है तरीका; जानिए पूरी प्रक्रिया

सरकार ने हाल ही में mPassport Seva ऐप नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की थी। इसके जरिए पासपोर्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के अलावा, भारत में कहीं से भी पासपोर्ट आवेदन और मोबाइल फोन से पासपोर्ट ऐप्लीकेशन फॉर्म भरना आदि जैसे काम आसान हो गए हैं। वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि देशभर में कहीं से भी आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस तरह करें mPassport Seva ऐप का इस्तेमाल

देशभर में कहीं भी घर बैठे ऐसे करें Passport Apply, बेहद आसान है तरीका; जानिए पूरी प्रक्रिया

  • Android या iOS के लिए उपलब्ध mPassport सेवा ऐप डाउनलोड करें।
  • फिर ऐप को ओपन करें और न्यू यूजर रजिस्टर पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से पासपोर्ट ऑफिस का चयन करें।
  • इसके बाद, नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी आदि जैसी डिटेल्स दर्ज करें।
  • उसके बाद, यूनिक लॉगिन आईडी एंटर करें (यह ईमेल आईडी भी हो सकती है जो आवेदक इस्तेमाल करता है)।
  • फिर एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं। पासवर्ड भूल जाने पर पुनः प्राप्त करने के लिए एक सिक्योरिटी क्वेश्चन और आंसर का चयन करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर, अकाउंट को सक्रिय करने के लिए पासपोर्ट ऑफिस द्वारा आपके ईमेल एड्रेस पर एक वेरिफिकेशन लिंक आएगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर, आवेदक को एक नए वेबपेज पर भेज दिया जाएगा और पुष्टि के लिए लॉगइन आईडी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • अकाउंट सत्यापित होने के बाद, आवेदक को ऐप को बंद करना होगा और इसे फिर से लॉन्च करना होगा।
  • इसके बाद, आवेदक को Existing User टैब पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगइन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करें।
  • इसके बाद, Apply for fresh passport पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरें और ऐप पर बताए गए प्रोसेस का पालन करें।
  • फिर शुल्क का भुगतान करें।
  • डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट केंद्र पर जाना होगा जिसका अपॉइंटमेंट फिक्स करना ही आखिरी चरण होगा इस पूरे प्रोसेस का।

ऐप का इस्तेमाल कर एप्लिकेशन की स्थिति ऐसे करें ट्रैक?

देशभर में कहीं भी घर बैठे ऐसे करें Passport Apply, बेहद आसान है तरीका; जानिए पूरी प्रक्रिया

ऐप पर Status Tracker का इस्तेमाल कर नए पासपोर्ट के लिए किए गए आवेदन की स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है। Status Tracker के आइकन पर क्लिक करने के बाद, व्यक्ति को Application Status का चयन करना होगा। इसके बाद, फाइल नंबर और जन्म तिथि उपलब्ध करानी होगी। फिर Track पर क्लिक करना होगा।

mPassport Seva ऐप के फीचर्स

ऐप पासपोर्ट से संबंधित सर्विस प्राप्त करने के लिए यहां सभी डिटेल्स दी गई हैं। वहीँ इस ऐप से आप सभी प्रश्न पूछ सकते हैं। यूजर आसानी से डीपीसी (जिला पासपोर्ट सेल) या पीएसके (पासपोर्ट सेवा केंद्र) को ढूंढ सकता है। इसी के साथ देशभर में कहीं से भी आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

देशभर में कहीं भी घर बैठे ऐसे करें Passport Apply, बेहद आसान है तरीका; जानिए पूरी प्रक्रिया

इस ऐप का शुल्क कैलकुलेटर ऑप्शन यूजर्स को फीस, सर्विस फीस और सबमिशन मोड के बारे में जानकारी प्राप्त करने में भी मदद करता है। वहीं अगर पासपोर्ट भेजा जाता है तो ऐप इसकी डिलीवरी स्थिति को ट्रैक करने का विकल्प भी प्रदान करता है।

आपको बता दें, mPassport Seva ऐप से आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे पासपोर्ट सर्विस वेबसाइट काम करती है।