Placeholder canvas

पूरे अमीरात में बदल गया राष्ट्रीय बंदी का समय, अब रात 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक होगा लागू

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया के हर देश में एक खौफ बना हुआ है, दुनियाभर में इस वायरस के बढ़ते केस इन दिनों सभी के लिए परेशानी बढ़ा रहे हैं। दुनिया का लगभग हर देश इस समय कोरोना वायरस के बचाव के तरिके ढूंढ रहा है। दुनिया के इन्ही देशों की लिस्ट में एक नाम UAE का भी है।

यूएई में National Sterilisation Programme (राष्ट्रीय कीटाणुशोधन कार्यक्रम) का समय रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। ये नया टाइम टेबल बुधवार 20 मई 2020 से लागू होगी। पहले National Sterilisation Programme का समय रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू किया जा रहा था, तब निवासियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी। यह राष्ट्रीय बंदी इसी तरह तब तक बनी रहेगी जब तक अधिकारियों की ओर से कोई घोषणा नहीं की जाती है।

पूरे अमीरात में बदल गया राष्ट्रीय बंदी का समय, अब रात 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक होगा लागू

सोमवार को वर्चुअल मीडिया ब्रीफिंग में यह भी ऐलान किया कि नट्स, मिठाई और चॉकलेट बेचने वाली दुकानों के अलावा मांस और सब्जी की दुकानें, फल, टोस्टर, मिल, बूचड़खाने, मछली, कॉफी और चाय की दुकान शामिल हैं। ये सभी दुकाने सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी।

मंत्रालय ने कहा कि ये सभी दुकाने खुली रहने के लिए अथॉराइज हैं। उन्हें दुकानदारों की एबिलीटी में 30% स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों को लागू करना होगा। इसके साथ ही दुकानदार और ग्राहकों के बीच कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखना जरूरी है। प्रत्येक दुकानदार के लिए खरीदारी का समय सिर्फ दो घंटे तक सीमित रहेगा। मंत्रालय ने निवासियों को सलाह दी है कि वो लोग गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को इस संक्रमण की चपेट में आने से रोके और खुद भी इससे बचे रहे।

पूरे अमीरात में बदल गया राष्ट्रीय बंदी का समय, अब रात 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक होगा लागू

बता दें कि UAE में धीरे धीरे लॉकडाउन में फंसे लोगों को राहत दी जा रही है। कुछ दिनों पहले UAE में लोगों के लिए शॉपिंग सेंटर, मॉल, पार्क और अब उनके घूमने के लिए दुबई का बीच भी खोल दिया गया है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि निवासी अब अपने घरों के बाहर एक्साइज कर सकते हैं। जैसे टहलना या साइकिल चलाने का काम कर सकते है, लेकिन उन्हें ये ध्यान देना होगा कि उन्हें ये काम एक ग्रुप नही करना है।