Placeholder canvas

अरब अमीरात में आज बारिश की संभावना, जानिए NCM ने मौसम को लेकर क्या दी नई अपडेट

यूएई के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि UAE के निवासी शनिवार को बादल छाए रहने की उम्मीद कर सकते हैं और इस बात की जानकारी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दी है

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि UAE के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है साथ ही दिन के समय पूर्व की ओर कभी-कभी धुंधला और पूर्वी तट पर सुबह तक कम बादल दिखाई देंगे, जो संभवतः संवहनीय हो जाएंगे और दोपहर तक बारिश हो सकती है।

बता दें, शुक्रवार को भी इसी तरह की बारिश देखने को मिली थी, जिसकी वजह से कई जगहों पर पानी का जलभराव देखने को मिला था। वहीं कुछ तटीय क्षेत्रों में रात और रविवार की सुबह तक उमस रहने की संभावना है, जिससे धुंध या कोहरे की संभावना बनी रहेगी। इसी के साथ हल्की से मध्यम हवाएँ, कभी-कभी ताज़ा होने से दिन के समय धूल उड़ सकती है। वहीं अरब की खाड़ी और ओमान सागर में समुद्र हल्का रहेगा।

आपको बता दें, UAE के मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान रोजाना जानकारी देता हैं और इस हिसाब यहां की पुलिस मोटर चालकों के लिए मौसम में होने वाले बदलाव के तहत चेता’वानी जारी करती है। ताकि कोई दुर्घटना ना हो।