Placeholder canvas

पूरे अरब अमीरात में आज जारी हुई कोरोना की नई रिपोर्ट, 254 नए मामले के साथ 2 और लोगों की मौ’त

इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बरस रहा है। दुनिया के लगभग सभी देशों में इस वायरस महामारी का प्रकोप फैला हुआ है। ऐसे में सभी देशों की कोशिश हैं कि जितना हो सके इस वायरस से अपने देश की जनता को बचा रखा जाए। इस काम को करने के लिए कई देशों की सरकार ने अपने नागरिकों के बीच कोरोना वायरस की टेस्टिंग के काम को तेज कर दिया है।

अपने इस काम में कई देश पास हुए तो कुछ देशों की पास होने की कोशिश जा रही है, वहीं कई देश बुरी तरह से फैल होते हुए नजर आ रही हैं। लेकिन बात अगर UAE की करें तो अरब के इस देश ने कोरोना पर अपना काफी हद कंट्रोल पा लिया है।

पूरे अरब अमीरात में आज जारी हुई कोरोना की नई रिपोर्ट, 254 नए मामले के साथ 2 और लोगों की मौ'त

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने आज देश की कोरोना वायरस की रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया है कि पूरे देश में कोरोना वायरस के 254 नए मामलों सामने आए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों में 295 नए मरीज अच्छे इलाज और सही देखभाल के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो गए है। वहीं कोरोना वायरस की वजह से 2 और लोगों की मौ’त हो गई। ऐसे में अब तक कोरोना से म’रने वाले लोगों की संख्या 353 हो चुकी है।

मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का पता लगाने के लिए देश के नागरिकों और निवासियों के बीच 30,000 ज्यादा नए कोविद -19 टेस्ट किए गए। बता दें कि पूरे UAE में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 61,606 हो गई है। जिसमें से 55,383 कोरोना वायरस मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो गए है। वहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 353 तक पहुंच गई है।