Placeholder canvas

कुवैत में जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, सामने आए 244 नए मामले, जाने मौ’त और रिकवरी का आंकड़ा

New Delhi: हर रोज कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट कर रही है। गुरुवार के दिन भी कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया। जिसमें हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि कुवैत ने पिछले 24 घंटे के अंदर में कोरोना वायरस के 244 नए मामले सामने आए है।

सामने आए आज के मामले के बाद पूरे अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 49 , 017 हो गई है। वहीं हैल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 2 नए मरीजों की मौ’त हो गई है। जिसके साथ ही कुवैत अब तक कोरोना से म’रने वाले लोगों की कुल संख्या 926 तक पहुंच गई है।

इन सब के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर में कोरोना वायरस से पीड़ित 304 मरीजों की अच्छे इलाज के बाद रिकवर हो गई हैं। रिकवरी की इन नई संख्याओं के साथ अब कुवैत में कोरोना वायरस से रिकवर हाने वाले लोगों की कुल गिनती बढ़ कर 1, 44, 898 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के नए मामले लोगों के बीच हुए 3, 565 नए कोरोना टेस्ट के बाद सामने आए है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के टेस्टिंग की कुल संख्या 1, 235, 842 हो गई है।

इन दिनों कुवैत देश में कोरोना वायरस को लेकर लगातार जंग अभी जोरो पर है, जब से UK में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है तब कुवैत में कोरोना को लेकर सावधानी और ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि कुवैत देश ने कोरोना वायरस के नए मामलों पर काफी हद तक अच्छा कंट्रोल बना लिया है। कुवैत में कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है। गुरुवार के दिन कुवैत के प्रधान मंत्री शेख सबा अल-खालिद को कोरोना वैक्सीन फाईजर का पहला इंजेक्शन टीका लगा है।