Placeholder canvas

UAE में सामने आए कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले, NCEMA ने की पुष्टि

UAE के नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी NCEMA ने मंगलवार के दिन एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में दुनिया में सबसे कम COVID-19 डे’थ रेट है जो कि 0.3 % है। मैनेजमेंट अथॉरिटी NCEMA ने ये भी कंफर्म किया है कि यूके में पैदा होने वाले नए COVID-19 स्ट्रेन के कुछ मामले UAE में भी सामने आए है।

लास्ट हफ्ते में 23 से 29 दिसंबर तक पूरे देश में 9,00,000 से अधिक COVID-19 टेस्ट किए गए, जिसके बाद कोरोना वायरस के 8,491 नए मामले सामने आए थे। कोरोना टेस्ट की कुल संख्या में से कोरोना पॉजिटिव मामलों की रेट निकालने पर ये ग्लोबल लेवल के मुकाबले 1 % पर बनी हुई है।

मैनेजमेंट अथॉरिटी NCEMA ने देश के निवासियों को स्वास्थ्य और हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी एहतियाती और निवारक उपायों का पालन करना जारी रखने के लिए कहा है। इसके साथ ही NCEMA ने स्वास्थ्य क्षेत्र और उसके कार्यकर्ताओं के प्रयासों को जारी रखने पर भी जोर दिया गया है ताकि देश में वायरस और उसके प्रसार को सीमित किया जा सके। NCEMA ने अपने ट्वीट में कहा, “हमारे लीडरशीप वीजन को समझने के लिए धन्यवाद, UAE संकट के समय में सही रिस्पोंस देते हुए वैश्विक उदाहरण बन कर उभरा था। ”

हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने मंगलवार 29 दिसंबर को देश की नई कोरोना वायरस की ऐलान किया है। जिसमें मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1, 506 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2, 04, 369 तक पहुंच गई है। वहीं मंत्रालय ने इसके साथ ही ये भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 1, 475 कोरोना मरीज अच्छे इलाज और सही देखभाल के साथ पूरी तरह से रिकवर हो गए है।