Placeholder canvas

यूएई में आज जारी हुआ कोविड-19 के नए आकंड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

पिछले कुछ दिन से UAE में कोरोना वायरस के बढ़ते केस ने सभी की नाक में कर रखा था। लेकिन आज देश में कोरोना वायरस के नए केस में कमी आई है।  UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने आज, मंगलवार  को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के 674 नए मामलो की पुष्टी की गई है। जिसके बाद देश में अब कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 80, 940 हो गई है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश मे 65, 000 नए कोरोना मरीजों की रिकवरी भी हुई है। जिसके बाद अब देश में कुल रिकवरी केस की संख्या 70, 635 हो गई है। इन सब के साथ मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में कोरोना वायरस की वजह से दो नई मौ’तें भी हुईं है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़कर 401 हो गई है।

यूएई में आज जारी हुआ कोविड-19 के नए आकंड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ'तों की संख्या

मंत्रालय ने कहा कि देश में नए कोरोना मरीजो का पता लगाने के लिए नागरिकों और निवासियों के बीच 87,000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। इन नई टेस्टिंग के साथ ही अब तक UAE ने लगभग 8.3 मिलियन कोविद -19 देश में पूरे देश में किए हैं। कल अपने इसी सक्सेस की अनाउंसमेंट में देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक कोविद -19 वैक्सीन के उपयोग के लिए “ईमरजन्सी अप्रुवल” दे दी है।

यहां पर अभी इस वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। एक मंत्री ने घोषणा की है कि ये वैक्सीन उन फ्रंटलाइन श्रमिकों के लिए उपलब्ध होगी जो वायरस की चपेट में आकर सबसे ज्यादा जोखिम में हैं। यह उन फ्रंटलाइन श्रमिकों को किसी भी बीमारी के खतरे से बचाएगा। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से UAE में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे थे।