Placeholder canvas

Emirates के बाद अब इस एयरलाइंस ने रोकी कुवैत और ओमान के लिए फ्लाइट सेवा

ब्रिटेन में COVID-19 वायरस के तेजी से फैलने वाले तनाव की घोषणा करी है। जिसके बाद कई यूरोपीय देशों ने नई यात्रा प्रतिबंध और उड़ानों पर प्रतिबंध लागू करा है। वहीँ इस COVID-19 वायरस के तेजी से फैलने वाले तनाव की जानकारी मिलने के बाद एयर अरबिया ने ने भी एक बड़ी घोषणा करी है।

दरअसल,एयर अरबिया ने इस हफ्ते देशों की सीमाओं को बंद करने के बाद ओमान और कुवैत के लिए उड़ानों के अस्थायी निलंबन की घोषणा की। शारजाह स्थित एयरलाइन की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए यात्रा अपडेट में उल्लेख किया गया है कि ओमान से और फ्लाइट को 29 दिसंबर तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, जबकि कुवैत से और 1 जनवरी 2021 तक उड़ानें निलंबित रहेंगी।

Emirates के बाद अब इस एयरलाइंस ने रोकी कुवैत और ओमान के लिए फ्लाइट सेवा

इससे पहले emirates एयरलाइन ने भी सऊदी अरब, ओमान और कुवैत के लिए उड़ानों के निलंबन की घोषणा करी है। अबू धाबी स्थित एतिहाद एयरवेज ने सोमवार को सीमाओं के बंद होने के बाद तीन खाड़ी देशों के लिए अपनी उड़ानों को स्थगित करने की घोषणा की थी।

कई यूरोपीय देशों द्वारा इस सप्ताह ब्रिटेन में यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बाद घटनाक्रम सामने आया क्योंकि ब्रिटेन सरकार ने चेतावनी जारी की कि कोविद -19 वायरस का एक नया तनाव “नियंत्रण से बाहर” था।

Emirates के बाद अब इस एयरलाइंस ने रोकी कुवैत और ओमान के लिए फ्लाइट सेवा

वहीं इस नए स्‍ट्रेन को लेकर ब्रिटेन के पीएम ने जानकारी दी कि देश में मिला ये नया स्‍ट्रेन करीब 60-70 तक संक्रामक है। लिहाजा ये पहले से ज्‍यादा खतरनाक है। उनके मुताबिक इसकी वजह से अस्‍पतालों में मरीजों की संख्‍या में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला है।

आपको बता दें कि ब्रिटेन में मिले वायरस के नए स्‍ट्रेन के बारे में अभी तक ज्‍यादा कुछ सामने नहीं आ सका है। ब्रिटेन में अबतक 361,000 केस सामने आ चुके हैं, वहीं कुल 6,000 मौतें हुई हैं, जोकि खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा है।