Placeholder canvas

कुवैत में कोरोना से हुई 1 और मरीज की मौ’त, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए ठीक

कुवैत ने कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी दी है। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार,  कुवैत में कोरोनावायरस के मामले 186 नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां पर कुल मामलों की संख्या 409,363 हो गयी है।

वहीं कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि इस वायरस से बीते 24 घंटे के भीतर एक की मौ’त हो गयी है  जिसके बाद इस वायरस से होने वालों मौ’तों की संख्या 2,416 हो गईं है। इसी के साथ मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल-सनद ने एक बयान में कहा कि अन्य 365 लोग वायरस से ठीक हो गए, जिससे बीमारी से उबरने वालों की कुल संख्या 404,217 हो गई है।

इसी के साथ मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि 11,653 नए टेस्ट किए गये हैं अभी तक कुल टेस्ट की संख्या 3,750,289 हो गयी है। फिलहाल 89 ऐसे कोरोना के मरीज है, जिनका गहन देखभाल किया जा रहा है।

कुवैत में कोरोना से हुई 1 और मरीज की मौ'त, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए ठीक

हालांकि राहत की बात यह रही कि कुवैत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की प्रतिशत संख्या 98.74 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।  गौरतलब है कि कुवैत ने कई महीनों तक परिचालन बंद रहने के बाद छह देशों से सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की है, हालांकि उड़ानें के तारीखों की जानकारी अभी नहीं दी है।

माना जा रहा है कि भारत से कुवैत के लिए शुरू होने वाली इस डायरेक्टर फ्लाइट से उन हजारों भारतीय प्रवासियों को राहत देगा, जो इस वक्त भारत में फंसे हुए हैं और अब वे वापस कुवैत जाना चाहते हैं। दरअसल बड़ी तदाद में भारतीय प्रवासी कुवैत में नौकरी करते हैं और मौजूदा समय में कोरोना की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंध के बाद अपने गृह देश में फंस गए थे।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के कारण अभी तक दुनियाभर के देशों में 43 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं खबर है कि इस कोरोना कहर के बीच उड़ाने जल्क्द शुरू हो सकती है।