Placeholder canvas

कुवैत में नए नियमों की घोषणा, बिल्कुल न करें ऐसा, 5 हज़ार का जुर्माना समेत होगी जेल !

हाल ही में कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने अपने देश की सभी जनता को एक बड़ी वॉर्निंग दी है। जिसके बारे में हैल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि दूसरे देशों से कुवैत में एंट्री करने वाले पैसेंजर्स को होम क्वारंटाइन होना ही पड़ेगा।

यदि किसी भी व्यक्ति ने हेल्थ से जुड़े इस नियम को तोड़ने की कोशिश की तो उस व्यक्ति को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि होम क्वारंटाइन के इस नियम को तोड़ने पर उस व्यक्ति को पूरे 5 हजार कुवैत दीनार का जुर्माना भरना पड़ेगा, इसके साथ ही उन्हें जेल तक की सजा भुगतनी पड़ सकती है। सूत्रों ने कहा कि तो उल्लंघनकर्ताओं 2020 के कानून नंबर 4 के आर्टिकल 1 की तरफ से संशोधित आर्टिकल 17 के पैरा 1 के प्रावधानों पर निर्धारित है। इसके तहत जुर्म करने वाले व्यक्ति को 3 महीने की जेल की सजा हो सकती है या फिर 5 हजार का कुवैत दीनार का जुर्माना भरना पड़ेगा।

कुवैत में नए नियमों की घोषणा, बिल्कुल न करें ऐसा, 5 हज़ार का जुर्माना समेत होगी जेल !

बता दें कि बीते रोज यानी 11 अगस्त मंगलवार को कुवैत से भारत लिए पहली फ्लाइट ने अपनी उड़ान भरी थी। बता दें कि तीन हफ्तों के लंबे इंतजार के बाद कुवैत में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर भारत के लिए फ्लाइट ने अपनी उड़ान भरी थी, कुवैत से भारत के लिए आ रही इस फ्लाइट में 322 भारतीय नागरिक सवार थे। जिनको लेकर ये फ्लाइट भारत की राजधानी दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी।

बता दें कि इस फ्लाइट को अल टायर ग्रुप और लक्जरी ट्रेवल्स की तरफ व्यवस्थित किया गया है। कुवैत से आने वाली ये फ्लाइट आज कुवैत के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 10:00 बजे दिल्ली के लिए अपनी उड़ान भरी थी। खबरों में बताया गया है कि अल टायर ग्रुप आने वाले आगे के दिनों में दिल्ली के अलावा विजायवाड़ा, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद और कोचीन के लिए अपनी फ्लाइट को शिड्यूल कर रहा है।