Placeholder canvas

Air India ने दी जानकारी, टीका लगा चुके यात्रियों को नहीं पड़ेगी भारत के इन राज्यों में PCR टेस्ट की जरूरत

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस प्रतिबन्ध के बीच भारत सरकार घरेलू उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच भारतीय वाहक एयर इंडिया ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा कोविड के टीका लगाए गए यात्रियों के लिए हैं।

एयर इंडिया ने घोषणा करी है कि पश्चिम बंगाल, केरल और महाराष्ट्र के लिए पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों को नकारात्मक आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट पेश करने की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं राष्ट्रीय एयरलाइन ने जानकारी देते हुए कहा है कि यात्रियों को कोविड -19 वैक्सीन की दो खुराक प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा। जिसके बाद वो पश्चिम बंगाल, केरल और महाराष्ट्र की यात्रा कर सकते है।

वाहक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, “पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों को दोनों खुराक के लिए एक वैध टीकाकरण प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक है।” वहीं दूसरी खुराक यात्रा की तारीख से कम से कम 15 दिन पहले ली जानी चाहिए थी।

इस समय सभी देशों में इस कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं इस वायरस से अभी तक 40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 19 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

आपको बता दें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।