Placeholder canvas

New Covid strain: कल से खुलेगा Oman का बॅार्डर, एंट्री से पहले पेश करना होगा ये डाक्यूमेंट

जहां पूरी दुनिया भर के कई देश इस समय कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खौफ से अपने यहां के बॉर्डर को सील किए हुए है, वहीं इस बीच ओमान देश अपने यहां के सभी बॉर्डर को फिर से खोलने कि लिए तैयार है।

बता दें कि ओमान देश में मंगलवार कि दिन 29 दिसंबर तक अपने देश की जमीनी, हवाई और समुद्री सीमाओं को फिर से खोल देगा। इस बात की जानकारी ओमान की सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से रविवार को ट्वीट करते हुए दी है।

New Covid strain: कल से खुलेगा Oman का बॅार्डर, एंट्री से पहले पेश करना होगा ये डाक्यूमेंट

इसके साथ ही इस सरकारी ट्वीट में यह कहा गया कि 28 दिसंबर से किसी देश का नागरिक ओमान में आ सकता है, लेकिन ओमान में एंट्री करने से पहले लोगों को अपना 72 घंटे के अंदर का एक नेगेटिव कोविद -19 पोलीमरेज़ टेस्ट करवाना बहुत ही आवश्यक है, और ओमान के सभी एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों का एक और कोरोना टेस्ट किया किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के संक्रामण की वजह से ओमान ने 21 दिसंबर को अपने देश की सीमाओं को बंद कर दिया था, कोरोना वायरस का ये स्ट्रेन पूरे यूरोप में तेजी से फैल रहा है। UK के ब्रिटेन में मिला ये कोरोना का नया स्ट्रेन VUI-202012/01 पहले के वायरस से बहुत ही ज्यादा खतरनाक और इंफेक्टेंड बताया जा रहा है।

हैल्थ ऑफिसर्स ने बताया है कि कोरोना वायरस का ये नया स्ट्रेन पहले के वायरस के मुकाबले 70 % ज्यादा तेजी से फैल रहा है। कोरोना का ये स्ट्रेन इसी साल सितंबर के महीने में UK के अंदर पहली बार पाया गया था। कहा तो ये भी जा रहा है कि ये स्ट्रेन अब तक सबसे तेज फैलने वाला स्ट्रेन है। फिलहाल इस नए स्ट्रेन के बारे में अभी तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नीदरलैंड्स ने ही कुछ खास जानकारियां इकट्ठी की है।