Placeholder canvas

दुबई से भारत लौटी एक साल की बच्ची को हुआ कोरोना,देश में कुल संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। वहीं भारत में वायरस से अभी तक 2 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 85 हज़ार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस बीच कोरोना वायरस को लेकर कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आई है।

खबर है कि कर्नाटक में कोरोना क एक मामला सामने आया है और ये मामला विदेश से आया है। दरअसल इस कोरोना वायरस के कारण बाहर में लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन की वजह से कई भारतीय नागरिक विदेशों में फंसे हुए हैं और उन्हें वापस लाने के लिएय बहरत सरकार ने मिशन वंदे भारत शुरू किया है। जिसके तहत अभी तक कई लोगों की भारत वापस लाया गया है।

वहीं इसी बीच इस मिशन वंदे भारत के तहत भारत के कर्नाटक लौटी एक साल की बच्ची कोरोना से संक्रमित पायी गयी है। वहीं ये बच्ची कोरोना से संक्रमित सबसे युवा मरीज है। इसी के साथ कर्नाटक में विदेश से लौटे 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। जिसके बाद से कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। बता दें जिन लोगों को भी विदेशों से लाया जा रहा है उनकी पूरी जाँच की जा रही है लेकिन इसके बाद भी विदेशों से आए हुए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

दुबई से भारत लौटी एक साल की बच्ची को हुआ कोरोना,देश में कुल संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार

 

कर्नाटक में इस समय कोरोना वायरस से अभी तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 900 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है।

आपको बता दें, भारत में कोरोना वायरस के केसों में एक दिन में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिली है. 16 मई को COVID-19 के 4987 केस रिपोर्ट किए गए. ये एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इसके साथ ही, भारत में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है. ये केस चीन से भी ज्यादा हैं, जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था. देश में

जानकारी के लिए आपको बता दें, मौजूदा समय में भारत में कोरोना वायरस के केस में तेजी से उछाल देखने को मिला है। सिर्फ 16 मई को कोविड 19 क कुल 4987 केस सामन आ गए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा आकंड़े हैं। इसी के साथ कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 90 हजार के पार हो चुका है। इस वक्त देश में कोरोना वायरस के कुल 90,927 केस हो गए हैं। इसमें से 53,946 एक्टिव केस हैं, 34,108 लोग ठीक हो चुके हैं और 2872 लोगों की मौ’त हो चुकी है।