Placeholder canvas

सिर्फ 400 प्रवासियों ने ही किया वीजा संशोधन के लिए आवेदन, बाकी बचे सभी लोग होंगे देश से निर्वासित!

कुवैत में इस समय कई सारे ऐसे प्रवासी रह रहे जिनका वीजा खत्म हो चुका है। ऐसे लोगों के लिए कुवैत के आंतरिक मंत्रालय ने वीजा के स्टेट में संशोधन करने लिए एक टाइम लिमिट भी जारी कर दी है। बता दें कि कुवैत मंत्रालय की तरफ से दिए टाइम पीरियड का इस्तेमाल करते हुए अब तक सिर्फ 400 अवैध निवासी आगे आए है।

इन दिनों कुवैत में अवैध रूप से रहने वाले प्रवासी लोगों की संख्या 1, 30, 000 है, ये कुवैत के वो प्रवासी है जिनकी वीजा वैलिडिटी एक्सपायर हो चुकी है। कुवैत इन 1, 30, 000 उल्लंघनकर्ताओं प्रवासियों में से सिर्फ 400 प्रवासियों ने अपना वीजा स्टेट का संशोधन करने के लिए रेजीडेंसी मामलों के विभाग में आवेदन किया गया है। बता दें कि 1 दिसंबर से लेकर अब तक सिर्फ 400 लोगों ने अपने वीजा संशोधन के लिए आवेदन किया है।

सिर्फ 400 प्रवासियों ने ही किया वीजा संशोधन के लिए आवेदन, बाकी बचे सभी लोग होंगे देश से निर्वासित!

प्रवासियों के वीजा स्थिति को सुधारने के लिए कुवैत की राजधानी और पॉपुलर शहर हवली में रहने वाले प्रवासियों ने सबसे ज्यादा वीजा संशोधन का आवेदन करवाया है। बता दें कि अवैध रूप से देश में रह रहे ऐसे लोगों को कुवैत की इंटरनल मिनिस्ट्री ने अपनी स्थिति में संशोधन करने और देश छोड़ने के लिए 1 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक का टाइम दिया है। लेकिन कुवैत के 1, 30, 000 उल्लंघनकर्ता प्रवासी और उनके स्पोसंर का रिएक्शन बहुत ही ज्यादा खबर है, क्योंकि वो लोग अपने वीजा स्टेटस को लेकर सीरियस नहीं है।

अगर एक बार दिया गया ये टाइम खत्म हो जाता है तो इसके बाद कुवैत के अधिकारियों को अवैध रूप देश में रह रहे प्रवासियों को गिरफ्तार करने के लिए चारों तरफ से शासन में सुरक्षा अभियान शुरू किया जा सकता है। बता दे कि इस खबर के सूत्र ने सभी प्रावासियों को सलाह दी है कि वो लोग दिए गए टाइम का फायदा उठाए और अपना वीजा स्टेट सभी करवाए।