Placeholder canvas

46 स्पेशल उड़ानों के जरिये UAE से 10,000 से अधिक प्रवासी और कामगार लौटेंगे अपने वतन

कोरोना संकट से आज पूरी दुनिया परेशान है। यहीं वजह है कि मौजूदा समय में ज्यादातर देशों ने अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी कई लाख लोग दूसरे देशों में फंसे हुए हैं, हालांकि बड़ी तदाद में दूसरे देशों में फंसे हुए नागरिकों को स्पेशल फ्लाइट के जरिए वापस लाया जा रहा है। वहीं इस बीच UAE में फंसे हुए पाकिस्तानियों को लेकर के बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि इस हफ्ते यूएई से 46 विशेष उड़ानों को संचालित किया जा रहा है। वहीं इन उड़ानों के जरिये UAE में फंसे हुए 10,000 से अधिक पाकिस्तानियों को वापस उनके देश लाया जाएगा।

46 स्पेशल उड़ानों के जरिये UAE से 10,000 से अधिक प्रवासी और कामगार लौटेंगे अपने वतन

वहीं प्रवासी पाकिस्तानियों के मंत्रालय प्रवासी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि 15 जून तक 10,500 से अधिक संकटग्रस्त नागरिकों को बाहर निकाला जाएगा। वहीं जिन लोगों ने पाकिस्तान वापस आने के लिए पंजीकरण किया है उन 82,400 में से मध्य जून तक 31,000 से अधिक लोग के वापस आने की उम्मीद है। जिन्होंने मिशन के साथ पंजीकरण किया है, उनके घर लौटने इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि 5 जून तक, 20,400 से अधिक यात्रियों को वापस स्वदेश लाया जा चुका है।

इसी के साथ पाकिस्तान के महावाणिज्य दूत अहमद अमजद अली ने कहा कि कोई भी ट्रैवल एजेंट पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की विशेष उड़ानों के लिए टिकट बेचने के लिए अधिकार नही दिया गया है। वहीं इन उड़ानों को लेकर एक शीर्ष दूत ने आग्रह किया है कि जो लोग अपने देश जाना चाहते हैं वो लोग नकली ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहना चाहिए जो इन उड़ानों के लिए टिकट बेचने का दावा करते हैं।

46 स्पेशल उड़ानों के जरिये UAE से 10,000 से अधिक प्रवासी और कामगार लौटेंगे अपने वतन

 

 

वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि जिनका नाम पाकिस्तान जाने के लिए शार्टलिस्ट होगा। उन्हें वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी फोन करके सूचित करेंगे। टिकट बुक करने की तारीख और समय के बारे में पंजीकृत लोग। हवाई किराया टिकट पर उल्लेख किया जाएगा। आप नकद या कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। ”

वहीं उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है कि दुबई से कराची पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर, मुल्तान और फैसलाबाद जैसे मार्गों पर Dh810 और Dh1,120  किराया तय है।