Placeholder canvas

दुबई एयरपोर्ट पर फंसे 304 पाकिस्तानी विजिटिंग वीजाधारक, जानिए किस वजह से नहीं मिल पा रही प्रवेश की अनुमित

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DXB) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहाँ पर बुधवार को 300 से अधिक पाकिस्तानी विजिटिंग वीजाधारक फंसे हुए थे और ये सब UAE immigration नियमों की वजह से हुआ था।

दरअसल, लाहौर से 300 से अधिक पाकिस्तानी विजिटिंग वीजाधारक दुबई की यात्रा करी। वहीं इन लोगों को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DXB)  पर ही रोक दिया गया जिसके बाद ये लोग यहीं पर फंस गए।

दुबई एयरपोर्ट पर फंसे 304 पाकिस्तानी विजिटिंग वीजाधारक, जानिए किस वजह से नहीं मिल पा रही प्रवेश की अनुमित

वहीं रेजिडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स (जीडीआरएफए) के जनरल डायरेक्टर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को पर्यटक वीज़ा धारकों के लिए प्रवेश आवश्यकताओं के अनुपालन के लिए गैर-अनुपालन पर DXB में प्रवेश से वंचित किया गया था। साथ ही इस बात को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के यात्रियों के पास वैध होटल बुकिंग या किसी रिश्तेदार का संदर्भ नहीं था, न ही उनके पास वापसी टिकट बुकिंग थी और ये सब UAE immigration द्वारा आवश्यक है। जिसके कारण इन सभी लोगों को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक दिया गया और ये सभी लोग यहीं पर फंस गये।

इसी के साथ इस मामले को लेकर दुबई में पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास ने कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) और फ्लाईडूबाई द्वारा संचालित उड़ानों में मंगलवार को 304 यात्री दुबई में उतरे और ये सभी यात्री लाहौर से दुबई की यात्रा की थी। वहीँ पीआईए में यूएई के क्षेत्रीय प्रबंधक शाहिद मुगल ने कहा कि यात्री मुख्य रूप से ब्लू-कॉलर कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा, “जिन यात्रियों के पास (आवश्यक) धन है, वे देश में प्रवेश कर सकेंगे या उनके पीआरओ उनके प्रवेश की व्यवस्था कर सकते हैं। बाकी यात्रियों को पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा और इस वजह से ये लोग दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DXB) पर ही फंस गये।

आपको बता दें, UAE  immigration नियमों के तहत विदेशों से जो लोग पर्यटक वीज़ा लेकर दुबई आते है उनके पास   वैध होटल बुकिंग या किसी रिश्तेदार का संदर्भ या फिर वापसी का टिकट होना चाहिए ताकि इन लोग वापस जाने कि पुष्टि हो सकें।