Placeholder canvas

यात्री ने की गुजारिश; लाखों कामगारों की नौकरी ख’तरे में है, भारत से फ्लाइट शुरू करें, जानिए एयर इंडिया ने क्या दिया जवाब

यूएई, कुवैत, सऊदी समेत ज्यादातर खाड़ी देश में लाखों भारतीय प्रवासी और कामगार नौकरी करते हैं। यहां पर भारतीय प्रवासियों और कामगारों को नौकरी के बेहतर मौका और अच्छी सैलरी मिल जाती है, हालांकि कोरोना महामारी के बाद स्थिती में काफी बदलाव देखने को मिला है। वहीं फ्लाइट प्रतिबंध की वजह से कामगारों और प्रवासियों की दिक्कते और भी ज्यादा बढ़ गई है।

ऐसे में अब भारतीय प्रवासी लगातार एयरलाइन और सरकार से फिर से फ्लाइट शुरू करने की गुजारिश कर रहे हैं। दरअसल अपने गृह नगर में तमाम प्रवासी और कामगार फंसे हुए हैं और वे फ्लाइट शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे वे अपने काम पर वापस लौट सके। मौजूदा समय में कोरोना महामारी की वजह से लगे फ्लाइट पर प्रतिबंध की वजह से वापस खाड़ी देश ये सभी प्रवासी और कामगार नहीं जा पा रहे हैं।

यात्री ने फिर से फ्लाइट शुरू करने की गुजारिश

इसी बीच एक भारतीय यात्री Tak Ahmed Ali ने ट्वीट करके एयर इंडिया से गुजारिश की है कि, जिसमें उसने कहा है कि मेरीभारत सरकार से विनती है, अपने नागरिकों की समस्या को समझो और भारत से सऊदी अरब की फ्लाइट की व्यवस्था करिए। दो साल पूरा होने वाला है, फ्लाइट को बंद किये हुए। लाखों कामगारों की नौकरियां खतरे में हैं। इस समस्या को समझो।”

यात्री द्वारा किए गए इस गुजारिश पर एयर इंडिया ने जवाब देते हुए कहा कि जैसे ही हमें सऊदी अरब के लिए उड़ानों के बारे में जानकारी मिलेगी, हम आपको अपडेट करेंगे। कृपया हमारे ट्विटर और वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट देखें।

यात्री ने की गुजारिश; लाखों कामगारों की नौकरी ख'तरे में है, भारत से फ्लाइट शुरू करें, जानिए एयर इंडिया ने क्या दिया जवाब

गौरतलब है कि एक तरफ जहां सऊदी अरब ने भारत से आने वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा रखा है तो वहीं दूसरी तरफ यूएई जाने वाली भारतीय फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा हुआ है। हाल ही में अमीरात एयरलाइन ने यात्रा प्रतिबंध पर अपडेट करते हुए कहा था कि भारत से आने वाली फ्लाइट को 7 अगस्त तक के लिए फ्लाइट निलंबित कर दिया है।

फ्लाइट निलंबन की वजह से तमाम प्रवासियों और कामगारों की मुश्किल बढ़ गई है, हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में सुधार होगा। फ्लाइट एक बार फिर शुरू हो जाएगी।