Placeholder canvas

यात्री का सवाल, 14 दिन पूरे किए बिना क्या कतर या मालदीव से कर सकते हैं दुबई की यात्रा, जानिए Emirates का जवाब

हाल ही में यूएई ने घोषणा करी कि अब भारत से कुछ श्रेणी के लोग UAE की यात्रा कर सकते हैं। इसी के बाद अब बड़ी तदाद में लोगों की वापसी अरब अमीरात में देखने को मिल रही है। वहीं इस बीच भारत से UAE जाने के लिए Emirates एयरलाइन से सवाल किया है।

भारतीय यात्री सुनील ने Emirates को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या भारतीय नागरिक, जिनके पास दुबई रेजिडेंसी वीजा हो। साथ ही यूएई द्वारा अनुमोदित टीकाकरण की पूरी खुराक ले चुका है। ऐसे यात्री क्या  14 दिन पूरे किए बिना सीधे कतर या मालदीव से दुबई की यात्रा कर सकते हैं।

वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए अमीरात ने कहा है कि अगर आप किसी तीसरे देश से दुबई आते हैं तो आपको भारत से बाहर 14 दिन बितानें पड़ेगें। इसके साथ ही चेक-इन काउंटर पर GDRFA अनुमोदन प्रस्तुत करना होगा।

इसके साथ ही अमीरात एयरलाइन ने इस बात की पुष्टि की है कि हम मौजदूा समय में कतर से यूएई के लिए सीधी उड़ान संचालित नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कृपया फ्लाइट लेने से पहले सभी यात्रा अपडेट चेक कर लें।

यात्री का सवाल, 14 दिन पूरे किए बिना क्या कतर या मालदीव से कर सकते हैं दुबई की यात्रा, जानिए Emirates का जवाब

आपको बता दें, भारत से दुबई के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध कोरोना वायरस के कारण लगाया गया था ताकि इस वायरस के सं’क्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 40 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 19 करोड़ से ज्यादा लोग इस