Placeholder canvas

UAE एयरलाइन से यात्री का सवाल; 5 अगस्त तक आपकी बेवसाइट पर कोई फ्लाइट नहीं उपलब्ध, क्या फिर बढ़ेगा प्रतिबंध, जानिए जवाब

कोरोना वायरस की वजह से यूएई यात्रा प्रतिबंध को आगे बढ़ा रहा है। जिसकी वजह से प्रवासी और कामगार अपने काम पर लौट नहीं पा रहे हैं और अब लंबे समय से फंसे होने के कारण ये लोग अपनी नौकरी को लेकर बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं। वहीं इस बीच भारत से यूएई जाने वाले फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध को लेकर  Etihad एयरलाइन के यात्री ने एयरलाइन से सवाल किया है।

Etihad एयरलाइन के यात्री ने एयरलाइन से सवाल करते हुए कहा है कि चिंता की बात यह है कि 5 अगस्त तक आपकी वेबसाइट पर कोई फ़्लाइट उपलब्ध नहीं है पहले फ्लाइट की बुकिंग 1 अगस्त से खुली थी

वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए एयरलाइन ने कहा है कि हमें अभी-अभी इस बात की पुष्टि मिली है कि भारत से उड़ानें 2 अगस्त तक स्थगित हैं, और हम पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं हैं कि इसे बढ़ाया जाएगा क्योंकि यह अधिकारियों पर निर्भर करता है। शेड्यूल अनिश्चितता के कारण आपको वेबसाइट पर उपलब्धता दिखाई नहीं दे सकती है।

UAE की Etihad एयरवेज और यूएई के विमानन ने भारत से यूएई के लिए उड़ानें 2 अगस्त तक निलंबित को लेकर है। दरअसल, UAE की Etihad एयरवेज और यूएई के विमानन नियामक द्वारा हाल ही में जारी एक नोटिस के अनुसार, भारत से यूएई के लिए उड़ानें 2 अगस्त तक निलंबित रहेंगी और यह भारत से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध का नवीनतम विस्तार है। माना जा रहा है कि एतिहाद एयरवेज की तरफ से लिए गए इस फैसले की वजह से तमाम कामगारों और प्रवासियों की मुश्किले बढ़ सकती है।

आपको बता दें, 24 अप्रैल से, GCAA और नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर्स इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (NCEMA) ने भारत से आने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वाहकों के लिए सभी इनबाउंड उड़ानों को निलंबित कर दिया। वहीं अब भारत से यूएई के लिए उड़ानें 2 अगस्त तक निलंबित रहेंगी।