Placeholder canvas

UAE ने ट्रैवल एजेंटों को भेजे नोटिस, 24 अप्रैल से भारत के यात्रियों को नहीं करेंगे स्वीकार

यूएई की एयरलाइंस ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा भारत के यात्रियों को लेकर है। दरअसल, यूएई की एयरलाइंस ने घोषणा करी है कि यूएई के लिए उड़ान भरने वाले एयरलाइंस भारत के यात्रियों को स्वीकार नहीं करेंगे और इस बात की जानकारी खलीज टाइम्स ने दी है।

खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएई-आधारित एयरलाइनों द्वारा व्यापार भागीदारों को भेजे गए नोटिसों के अनुसार, यूएई के लिए उड़ान भरने वाले एयरलाइंस भारत के यात्रियों को स्वीकार नहीं करेगी और ये नियम 24 अप्रैल से प्रभावी है। वहीं नोटिस में कहा गया है कि ये नियम कोविड का सुरक्षा उपाय 10 दिनों के लिए लागू रहेगा।

UAE ने ट्रैवल एजेंटों को भेजे नोटिस, 24 अप्रैल से भारत के यात्रियों को नहीं करेंगे स्वीकार

वहीं भारत से ट्रांजिट यात्रियों को यूएई में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है, जब तक कि वे 14 दिनों तक अन्य देशों में नहीं रह लेते हैं।  इसी के सैट प्रस्थान और कार्गो उड़ानें दोनों देशों के बीच हमेशा की तरह चलती रहेंगी और यूएई के नागरिक, राजनयिक मिशन और आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल को छूट दी गई है।

इसी के साथ इस फैसले को लेकर यूएई के भारतीय राजदूत पवन कपूर ने कहा है कि हम यूएई सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं। हम स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उनके साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। वहीं दूत ने ये भी कहा है कि भारत और यूएई के बीच आधिकारिक प्रतिनिधियों, राजनयिकों, व्यापारियों, संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों और अन्य यात्रियों को यात्रा करने के लिए छूट के साथ उड़ानों का संचालन जारी रहेगा।

UAE ने ट्रैवल एजेंटों को भेजे नोटिस, 24 अप्रैल से भारत के यात्रियों को नहीं करेंगे स्वीकार

आपको बता दें, भारत के 314,835 नए कोविड-19 संक्रमणों की दुनिया की सबसे ऊँची दैनिक वृध्दि दर्ज की गई, क्योंकि महामारी की दूसरी लहर ने स्वास्थ्य सेवाओं के संकट से जूझने की क्षमता को लेकर नए भय पैदा कर दिए थे। वहीं दुनिया भर के कम से कम आठ देशों ने कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए भारत से यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध और प्रतिबंधों की घोषणा की है।