Placeholder canvas

इंदौर से दुबई के लिए शुरू हुई फ्लाइट सेवा से खुश हुए यात्री, सितंबर की बुकिंग हुई लगभग फुल

हाल ही में कोरोना कहर के बीच उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह ने वर्चुअली इंटरनेशनल फ्लाइट का शुभारंभ किया और ये सीधी फ्लाइट सेवा भारत के इंदौर शहर से दुबई के लिए शुरू हुई है। वहीं इस फ्लाइट को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि इंदौर से दुबई के लिए शुरू होने वाली इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद यात्री बहुत ही ज्यादा खुश है। पहली फ्लाइट में 132 यात्रियों ने उड़ान भरी थी। इस बीच दुबई ने टूरिस्ट वीजा रोक हटा दी, जिसका सीधा असर दूसरी फ्लाइट में देखने को मिला।

बीते बुधवार की सभी सीटें बुक हुई। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार बुधवार को इंदौर से रवाना होने वाले विमान की सभी 162 सीटें भर गई। बताया जा रहा है कि यात्रियों द्वारा दुबई के लिए टिकट की भारी मांग है जिसके चलते टिकट की कीमत सामान्य से चार गुनी अधिक में मिल रही है।

इंदौर से दुबई के लिए शुरू हुई फ्लाइट सेवा से खुश हुए यात्री, सितंबर की बुकिंग हुई लगभग फुल

सितंबर की सभी उड़ानों की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी हैं, जो सीटें खाली बची हैं उनका किराया 53 हजार रुपये को पार कर चुका है। यह सामान्य से किराए से करीब चार गुना है, वहीं बिजनेस क्लास की बात करें तो इसकी टिकट एक लाख रुपये से अधिक की हो चुकी है।

इस फ्लाइट के शुरू होने पर इस फ्लाइट से दुबई गये यात्रियों का भी एअरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया था। जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट शुरू होने के दौरान इंदौर एयरपोर्ट पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मौजूद थे।

iगौरतलब है कि ये फ्लाइट बेंगलुरू से इंदौर आएगी और इंदौर से दुबई के लिए उड़ान भरेगी और वापसी में दुबई से इंदौर लैंड करेगी। यहां से ये फ्लाइट बेंगलुरू जाएगी। ये फ्लाइट दो जगह से कनेक्ट रहेगी।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से पिछले साल ये फ्लाइट सेवा बंद हो गयी थी। वहींं इस फ्लाइट को फिर से शुरू करने की लम्बे समय से मांग की जा रही थी। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और नागरिक उड्डय़न मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने बात की थी। उसके बाद ये खुशखबरी आई ।