Placeholder canvas

UAE में फिर से शुरू हुई पासपोर्ट सेवाएं, यहाँ लीजिए पूरी जानकारी, expire वालों के लिए भी सुविधा चालू

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं दुबई में लॉकडाउन खुल गया है और इसी बीच यूएई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, दुबई में बुधवार 27 मई से लॉकडाउन खुल गया है। वहीं इसी के साथ दुबई और उत्तरी अमीरात में 27 मई से यहां पर भारतीय पासपोर्ट और सत्यापन सेवाएं फिर से खुल गए। इस बात की जानकारी इंडियन एम्बेसी ने ट्वीट करके दी है। इंडियन एम्बेसी ने ट्वीट कर के कहा कि,“अधिकांश व्यावसायिक गतिविधियों को फिर से खोलने और दी गई छूट के मद्देनजर, हमारी पासपोर्ट और सत्यापन सेवाओं को 27 मई से पूरी तरह से संचालित करने का निर्णय लिया गया है। सभी आवेदकों से अनुरोध है कि वे दुबई सरकार द्वारा लागू सभी एहतियातों को ध्यान में रखें और मास्क और दस्ताने पहन कर ही कार्यालय आएं।”

UAE में फिर से शुरू हुई पासपोर्ट सेवाएं, यहाँ लीजिए पूरी जानकारी, expire वालों के लिए भी सुविधा चालू

दूतावास ने ट्वीट करके ये भी कहा कि,” अबू धाबी में भारतीय दूतावास में अभी केवल उन पासपोर्ट आवेदनों पर कार्रवाई करेगा जिनके पासपोर्ट की समय सीमा समाप्त हो गई है या 30 जून, 2020 तक समाप्त हो जाएगी। “यदि किसी को तत्काल पासपोर्ट सेवा की आवश्यकता है, तो वह दस्तावेज स्कैन कर ईमेल के माध्यम से भेज सकता है। आपातकाल में दस्तावेज (ons. abudhabi. @. mea. gov. in) पर भेजने हैं। दूतावास ऐसे सभी ईमेल का जवाब देगा और आवश्यक कांसुलर सेवा प्रदान करेगा।”

दुबई में जिन केंद्रों पर पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध होंगी, उनमें बीएलएस अल खलीज सेंटर, बीएलएस देइरा, बीएलएस शारजाह (एचएसबीसी बिल्डिंग), बीएलएस शारजाह इंडियन एसोसिएशन, बीएलएस फुजैराह और बीएलएस रास अल खियाह, बीएलएस अजमान और बीएलएस उम्म अल क्वैन और VFS Global शामिल है। इन केंद्रों पर ही पासपोर्ट सेवाएं और सत्यापन सेवाएँ उपलब्ध होंगी।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से कई लोग ऐसे है जो विदेशों में फंसे हुए हैं और इन सभी के पासपोर्ट की समय सीमा समाप्त हो गई है।