Placeholder canvas

दुबई में आज से होगा फाइजर की वैक्सीन का इस्तेमाल, शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण

हाल ही में बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स से फाइजर-बायोएनटेक कोविडी -19 वैक्सीन दुबई पहुंची और इन टीकों को एक emirates एयरलाइन स्काईकार्गो उड़ान द्वारा लाया गया था। वहीं इस बीच दुबई से इस कोविडी -19 वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है।

दरअसल, खबर है कि बुधवार को दुबई में बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स से आई फाइजर-बायोएनटेक कोविडी -19 का मुफ्त  टीकाकरण शुरू हो जाएगा। वहीं इस टीकाकरण को लेकर दुबई की संकट और आपदा प्रबंधन की सर्वोच्च समिति ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। समिति ने मंगलवार को ट्विटर पर एक बयान में कहा, बुधवार को दुबई में कोरोना के खिलाफ ‘व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू होगा’। फाइजर-बायोएनटेक के टीके का इस्तेमाल होगा। यह पूरी तरह से नि: शुल्क होगा।

इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन ने इस महीने की शुरुआत में चीन फार्मास्युटिकल कंपनी (सिनोफार्मा) द्वारा विकसित एक वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। यूएई इस महीने की शुरुआत में चीनी टीकों को इस्तेमाल करने की अनुमति देने वाला पहला देश था। वहीं इस क्लिनिकल ट्रायल के अंतरिम विश्लेषण के आधार पर कहा गया है कि यह 86 फीसद प्रभावी है। सऊदी अरब पिछले सप्ताह इस वैक्सीन का उपयोग शुरू करने वाला पहला अरब देश बना।

इसी के साथ कतर भी फाइजर-बायोएनटेक द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति दे चुका है। वहीं ओमान बुधवार को इस वैक्सीन की पहली खेप प्राप्त करेगा। कुवैत ने कहा है कि उसको उम्मीद है कि उसे वर्ष के अंत से पहले यह वैक्सीन मिलने लगेगी।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से सभी तक 15 लाख से ज्यादा लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है साथ ही 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीँ इस वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है।