Placeholder canvas

भारत के इस पड़ोसी देश ने UAE से वापस आने वाली Flight का किराया किया तय, Mobile और Email भी जारी हुआ

कोरोना संकट की वजह से बड़ी तदाद में प्रवासी और कामगार दूसरे देशों में फंसे हुए हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने  देश वापस जाना चाहते हैं। यहीं वजह है कि इन लोगों के लिए उनके देश की सरकार ने विमानों की व्यवस्था कर रही है। वहीं इस बीच अबू धाबी में पाकिस्तान के दूतावास UAE से पाकिस्तान आने वाली उड़ानों की टिकट को लेकर एक अहम जानकारी दी है।

दरअसल, अबू धाबी में पाकिस्तान के दूतावास ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने अबू धाबी और अल ऐन में फंसे हुए नागरिकों, जो पाकिस्तान वापस आना चाहते हैं वो लोग अधिकृत ट्रैवल एजेंटों, पीआईए वेबसाइट (www.piac.com.pk) और पीआईए ऐप के माध्यम से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप यात्रियों को स्मार्टफोन के माध्यम से टिकट बुक करने की अनुमति देता है। इसके अलावा पाकिस्तान की सरकार ने विशेष उड़ानों के लिए हवाई किराए भी तय कर दिया गया है।

तय हुआ विमान किराया

भारत के इस पड़ोसी देश ने UAE से वापस आने वाली Flight का किराया किया तय, Mobile और Email भी जारी हुआ

जानकारी के अनुसार, इकोनॉमी क्लास के टिकटों की कीमत  Dh 1,110  है जबकि अबू धाबी और अल ऐन से इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, फैसलाबाद और मुल्तान की उड़ानों के लिए बिजनेस क्लास के टिकट Dh2,200 में उपलब्ध हैं, हालांकि, कराची की उड़ानों के लिए, एक इकोनॉमी क्लास के टिकट की कीमत Dh 1,000 और बिजनेस क्लास की कीमत Dh 1,900 रखी गई है।

वहीं पाकिस्तान के दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण प्रवासियों को दूतावास या पीआईए कार्यालय का दौरा न करने का आग्रह भी किया है। इसी के साथ दूतावास ने लोगों से इस बात का भी आग्रह किया है कि जो भी कोई टिकट विक्रेता तय किए गये किरायों से ज्यादा अतिरिक्त शुल्क की मांग करता है तो कृपया कर दिए इस 111-786-786 नंबर पर फोन करके या ई-मेल (complaints@pakistanembassyuae.org) अथवा (khidwpk@piac.aero) पर भेजकर इस मामले की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।