Placeholder canvas

कुवैत के नेशनल डे पर ‘अमीर शेख’ को भारत के राष्ट्रपति ‘श्री रामनाथ कोविंद’ ने दी शुभकामनाएं!

खाड़ी देशों के सबसे खास देशों में एक कुवैत देश के लिए नेशनल डे का  दिन बहुत खास अनोखा है। कुवैत देश के इस खास मौके पर भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कुवैत अमीर शेख को भारत की तरह से अपनी शुभकामनाएं दी है।

कुवैत के 60 वें नेशनल डे के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमीर शेख को अपने शुभ संदेश में कहा कि “भारत सरकार की तरफ से, भारत के लोग और मेरी ओर से, मैं कुवैत के महामहिम अमीर शेख को कुवैत के 60 वें नेशनल डे की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं, और कुवैत राष्ट्रीय दिवस के मौके पर कुवैत के लोगों के लिए अधिक विकास और समृद्धि की कामना करता हूं।”

कुवैत के नेशनल डे पर 'अमीर शेख' को भारत के राष्ट्रपति 'श्री रामनाथ कोविंद' ने दी शुभकामनाएं!

इसके साथ ही राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत और कुवैत हम दो देश एक साथ मिलकर एक दूसरे में ऊर्जा, व्यापार, निवेश और मानव संसाधन सहित कई सारे सेक्टर्स में अपने रिश्तों को और मजबूत बनाने पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं करता हूं, इसके साथ ही कुवैत के लोग लगातार अपने विकास की तरफ कदम बढ़ते जाएं ऐसी मेरी कमाना है।

जानकारी के लिए बता दें कि आज कुवैत देश अपना 60 वां राष्ट्रीय दिवस मनाने के साथ ही, अपनी आजादी की 30 वीं सालगिरह भी मना रहा है। इस साल का जश्न हिज हाइनेस द अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल जबर अल सबाह और कुवैत के हिज हाइनेस द क्राउन प्रिंस शेख मिशाल अल अहमद अल जबर अल सबा के नेतृत्व में सेलिब्रेट किया गया है।