Placeholder canvas

कुवैत में पीसीआर टेस्ट के लिए कम करना होगा भुगतान, जानिए क्या है नई कीमत

कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है और ये खबर पीसीआर टेस्ट को लेकर है। दरअसल, सिविल चिकित्सा सेवा मामलों के स्वास्थ्य मंत्रालय की सहायक अवर सचिव डॉ। फातिमा अल-नज्जर ने बताया कि देश में पीसीआर टेस्ट के लिए अधिकतम मूल्य अगले रविवार से 14 कुवैती दिनार निर्धारित की गयी है।

इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि एंटीजन परीक्षणों की कीमत भी अधिकतम 3 दीनार तक कम हो गई है। वहीं अल-नज्जर ने पुष्टि की कि यह उभरते हुए कोरोना वायरस 19-कोविड से निपटने के प्रयासों के तहत इन परीक्षणों की कीमतों के निरंतर मूल्यांकन और उनकी आवधिक समीक्षा के ढांचे के भीतर आता है।

कुवैत में पीसीआर टेस्ट के लिए कम करना होगा भुगतान, जानिए क्या है नई कीमत

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए और दूसरे देश की यात्रा करने के लिए पीसीआर टेस्ट की जरुरत है। गौरतलब है कि कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को बताया है कि देश में 1 दिन के भीतर 48 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गये है साथ ही इस वायरस की वजह से 1 मौ’त हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल-सनद ने जानकारी देते हुए कहा है कि पंजीकृत संक्रमण के मामले 411,406 तक पहुंच गए है साथ ही मृ’त्यु के मामले 2,444 से ऊपर है।

वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में वायरस से उबरने वाले की संख्या 59 है जिसके बाद इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 408,283 तक पहुंच गयी है। इसके साथ ही रिकवरी का प्रतिशत 99.24 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय में COVID-19 समिति के प्रमुख डॉ खालिद अल जराल्लाह ने कहा कि कुवैत में महामारी विज्ञान की स्थिति में सुधार हो रहा है क्योंकि देश में धीरे-धीरे फिर से खुलने के साथ COVID-19 संक्रमण घट रहा है।