Placeholder canvas

अबू धाबी में निजी क्षेत्र के कामगारों को मिला ईद का खास तोहफा

कोरोना वायरस महामारी के बीच रविवार 24 मई को सभी खाड़ी देशों में ईद का त्यौहार मनाया जाना है। वहीं इस बीच ईद के त्यौहार पर UAE के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद ने निजी क्षेत्र के श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है।

UAE के राष्ट्रपति, महामहिम शेख खलीफा बिन जायद ने ईद के मौके पर नागरिक सेवानिवृत्ति पेंशन में बड़ा बदलाव किया है। वहीं इस बदलाव के बाद अबू धाबी में निजी क्षेत्र के कामगारों की पेंशन योग्य वेतन बढ़ गया है। वहीं UAE के राष्ट्रपति द्वार किए इस बदलाव से यहां पर काम करने वाले निजी कामगारों को बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा।

UAE के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद ने निजी क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन योग्य वेतन   जो की अधिकतम Dh60,000 था अब बढ़ा कर Dh200,000 कर दिया है। वहीं न्यूनतम वेतन को Dh6,000 कर दिया है जो कि पहले Dh3,000 था। वहीं ईद के इस मौके पर UAE के राष्ट्रपति द्वारा किए गये निजी कामगारों के पेंशन योग्य वेतन में बढ़ोतरी से सारे कामगार बहुत ज्यादा खुश हैं।

अबू धाबी में निजी क्षेत्र के कामगारों को मिला ईद का खास तोहफा

वहीं शेख खलीफा द्वारा यह कदम 2000 के कुछ प्रावधानों को संशोधित कर कानून को जारी करने के बाद किया है, जो की नागरिक सेवानिवृत्ति पेंशन और लाभों से संबंधित कानून संख्या (2) के कुछ प्रावधानों को संशोधित करता है। कानून में संशोधन शामिल हैं जो अबू धाबी में पेंशन प्रणाली को मजबूत करने में मदद करते हैं।सरकार इस समायोजन के परिणामस्वरूप होने वाली लागत को वहन करेगी, इस प्रकार जो किसी भी वित्तीय दायित्व से पीड़ित लोगों को राहत देगी।

आपको बता दें, इस बार कोरोना वायरस से सभी सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वहीं ईद के मौके पर UAE के राष्ट्रपति, महामहिम शेख खलीफा बिन जायद द्वारा नागरिक सेवानिवृत्ति पेंशन में किए गये बदलाव से निजी क्षेत्र के श्रमिकों को एक बड़ी राहत मिली है और ये उनके लिए ईद के मौके पर किसी तोहफे से कम नहीं है।