Placeholder canvas

430 अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों का हुआ ऐलान, 65 गंतव्यों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा: क़तर airways ने किया ऐलान

कोरोना वायरस की वजह से कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया था। ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। लेकिन अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील दे दी गयी है। जिसके बाद अब कई देशों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की जा रही है। वहीं इस बीच कतर एयरवेज ने भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।

कोरोना कहर के बीच कतर एयरवेज ने 11 अंतरराष्ट्रीय देशों के लिए नई उड़ान की घोषणा की है। वहीं कतर एयरवेज ने यह भी कहा है कि वह जुलाई के मध्य तक 65 से अधिक जगहों के लिए 430 से अधिक साप्ताहिक उड़ानों को संचालित करेगा। जबकि कुछ उड़ानों का संचालन 1 जुलाई से शुरू भी कर दी गई है।

इन जगहों के लिए कतर एयरवेज भरेंगी उड़ान- 

 

1 जुलाई से इन गंतव्यों के लिए फ्लाइट

कतर एयरवेज ने 1 जुलाई से बाली देनपसार, बेरूत (सात साप्ताहिक उड़ानें), बेलग्रेड (तीन साप्ताहिक उड़ानें), बर्लिन (तीन साप्ताहिक उड़ानें), बोस्टन (1 अगस्त से दैनिक पांच साप्ताहिक उड़ानें बढ़ रही हैं), एडिनबर्ग (तीन साप्ताहिक उड़ानें), लर्नाका (तीन साप्ताहिक उड़ानें), लॉस एंजिल्स (तीन साप्ताहिक उड़ानें, 17 जुलाई से पांच साप्ताहिक और 1 अगस्त से छह साप्ताहिक), प्राग (तीन साप्ताहिक उड़ानें) संचलित करना शुरू कर दिया है।

वहीं 4 जुलाई से कतर एयरवेज टोरंटो (तीन साप्ताहिक उड़ानें, नया गंतव्य), 9 जुलाई से अंकारा (तीन साप्ताहिक उड़ानें), 11 जुलाई से ज़ांज़ीबार (चार साप्ताहिक उड़ानें) और 13 जुलाई से किलिमंजारो (तीन साप्ताहिक उड़ानें) और 15 जुलाई से बुखारेस्ट (चार साप्ताहिक उड़ानें),सोफिया (चार साप्ताहिक उड़ानें) वेनिस (तीन साप्ताहिक उड़ानें) संचलित करेगा।

430 अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों का हुआ ऐलान, 65 गंतव्यों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा: क़तर airways ने किया ऐलान

इसी के साथ कतर एयरवेज प्रवेश प्रतिबंधों के अनुरूप वाणिज्यिक उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए दुनिया भर की सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है। एयरलाइन को उम्मीद है कि जुलाई के दौरान वाणिज्यिक उड़ान प्रतिबंधों को और भी कम कर दिया जाएगा।

आपको बता दें इस कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत ही चुकी है साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों रद्द कर दी गयी थी।