Placeholder canvas

Qatar Airways शारजाह के लिए फिर से शुरू करेगी फ्लाइट सेवा, जानिए विमान के उड़ान की टाइमिंग

कोरोना कहर के बीच कतर एयरवेज ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा शारजाह के लिए उड़ानों को शुरू करने को लेकर है। दरअसल, कतर एयरवेज ने घोषणा करी है कि वो 1 जुलाई, 2021 से दैनिक उड़ान के साथ शारजाह के लिए सेवाएं फिर से शुरू करेगा।

जानकारी के अनुसार, कतर एयरवेज ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि शारजाह के लिए उड़ान क्यूआर1036 हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दोपहर 2:35 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 4:45 बजे शारजाह पहुंचेगी। वहीं शारजाह से उड़ान – क्यूआर1037 – शाम 5:55 बजे प्रस्थान करेगी, और शाम 6:05 बजे दोहा पहुंचेगी।

Qatar Airways शारजाह के लिए फिर से शुरू करेगी फ्लाइट सेवा, जानिए विमान के उड़ान की टाइमिंग

इसके साथ, एयरलाइन जुलाई के अंत तक 1,200 से अधिक साप्ताहिक उड़ानों का संचालन 140 से अधिक गंतव्यों के लिए करेगी। शारजाह के लिए उड़ान अन्य शहरों, विशेष रूप से दुबई से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक प्रवेश द्वार होगा ।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों ने उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन इस अब इस वायरस निजात पाने के लिए लोगों को लगाई गयी वैक्सीन के बाद अब उड़ाने शुरू हो रही है।