Placeholder canvas

Qatar ने जारी की नई कोरोना रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए रिकवर

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस बीच कतर ने भी रविवार के कोविड-19 मामलों की जानकारी दी है।

कतर के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय (MoPH) ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस  के 189 नए मामले दर्ज किए। वहीं इन 189 नए मामलों में से 113 सामुदायिक मामले हैं और 76 विदेश से लौटने वाले यात्रियों के हैं।

इसी के साथ कतर में इस कोरोना वायरस से 291 लोग ठीक हो गए, जिससे बाद कतर में इस कोरोना वायरस से कुल 213,007 लोग ठीक हो गए। वहीं पिछले 24 घंटों में इस वायरस से किसी की मौ’त नहीं हुई है जिसके बाद कोविड -19 से मरने वालों की कुल संख्या 554 ही है।

Qatar ने जारी की नई कोरोना रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए रिकवर

कतर में अब तक दर्ज किए गए सकारात्मक कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 217,230 है और 3,669 सक्रिय मामले उपचाराधीन हैं। वहीँ पिछले 24 घंटों में पहली बार 3,594 लोगों का परीक्षण किया गया अब तक किए गए कुल परीक्षणों को 2,020,338 हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में पांच को गहन देखभाल में भर्ती कराया गया था, और 129 लोगों को आईसीयू में चिकित्सा सहायता मिल रही है। इसी के साथ पिछले 24 घंटों में अस्पताल में भर्ती होने के 7 मामले सामने आए हैं, जिससे अस्पताल में मरीजों की कुल संख्या 216 हो गई है।

वहीँ क़तर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 टीकों की 22,947 खुराकें दी गई हैं। टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से प्रशासित टीकों की कुल संख्या 2,514,585 है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 34 लाख  से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 14 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की वजह से कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगा रखा है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।