Placeholder canvas

भारत, पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों के लिए कतर ने आज से लागू किए नए नियम, जानिए यहां

कतर ने भारत और पाकिस्तान सहित छह एशियाई देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अपनी यात्रा पॅालिसी को अपडेट किया है। इस नए पॅालिसी के तहत यात्रियों के लिए अनिवार्य होटल क्वारंटाइन भी शामिल किया गया है।

कतर के स्वास्थ्य मंत्रालय जानकारी देते हुए कहा है कि आज, 2 अगस्त से बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस और श्रीलंका से आने वाले लोग अगर कतर में कोविड-19 से रिकवर हुए या उन्हें टीका लगा हुआ है तो वो दो दिवसीय होटल क्वारंटाइन में जाना पड़ेगा।

भारत, पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों के लिए कतर ने आज से लागू किए नए नियम, जानिए यहां

हालांकि यदि कोरोना का पता लगाने वाली पीसीआर परीक्षण का परिणाम नकारात्मक है तो उन यात्रियों को क्वारंटाइन छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। वहीं मंत्रालय के अनुसार, इन देशों से आने लोगों को प्रवेश के बाद 10 दिनों के लिए होटल क्वारंटाइन में जाना होगा।

आपको बता दें, 2.3 मिलियन प्रवासियों सहित 2.7 मिलियन लोगों के देश कतर ने कोरोना के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू किया। वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों ने फाइजर बायोएनटेक, मॉडर्न, एस्ट्राजेनेका, जॉनसन एंड जॉनसन और सिनोफार्म के टीकों का उपयोग करने के लिए अधिकृत किया है। वहीं पिछले महीने, कतर आंतरिक मंत्रालय ने पर्यटक और परिवार प्रवेश वीजा जारी करने की घोषणा करी है।

कतर के अलावा बात अगर कुवैत, यूएई समेत अन्य खाड़ी देशों की जाए तो मौजूदा समय मे ज्यादातर देशों ने भारत से आऩे वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसकी वजह से बड़ी तदाद मे प्रवासी और कामगार अपने गृह देशों में फंसे हुए हैं, हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में सुधार होगा। उड़ाने फिर से शुरू की जा सकेगी।