Placeholder canvas

इस अरब देश में क्वारंटाइन के नियम का उल्लघंन करना पड़ा मंहगा, छह लोग किए गिरफ्तार

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं और इस कोरोना वायरस की वजह क्वारंटाइन वाला नियम बनाया है ताकि इस वायरस का संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस बीच क्वारंटाइन वाले नियम का उल्लंघन करने पर कतर में एक बड़ी करवाई की है।

दरअसल, कतर सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा निर्धारित होम क्वारंटाइन दिशा- निर्देशों का उल्लंघन करने पर छह लोगों को गिरफ्तार किया है और इस बात की कतर की एक समाचार एजेंसी ने दी है।

इन उल्लंघनकर्ता का नाम मुबारक जाबेर मोहम्मद अल रेबीत अल-सुना, नासिर सलेम अब्दुल्ला सईद नौरा, हमद बखित अली हमद क्रो, मोहम्मद इस्माइल मोहम्मद अहमद अल इमदी, वालिद बिन इज़ अल दिन अल फतहा और सईद शाबान सलेम अल जाबरी है। इन सभी लोगों ने कतर सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाए गये क्वारंटाइन वाले नियम का पालन नहीं किया जिसके बाद सरकार ने करवाई करते हुए इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस अरब देश में क्वारंटाइन के नियम का उल्लघंन करना पड़ा मंहगा, छह लोग किए गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, जो कोई भी शर्तों का उल्लंघन करता है, वह लेख संख्या में उल्लिखित दंड के अधीन है। 253 आपराधिक कानून नं। 2014 के 11, संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा पर कानून 1990 के 17 के प्रावधान, और समाज की रक्षा पर 2002 के कानून नंबर 17 के तहत करवाई की जाती है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक कई लाख लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 2 करोड़ से ज्यादा लोग इस कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस को रोकने के लिए सभी देशों ने क्वारंटाइन का नियम बनाया है। वहीं इस नियम के अनुसार दूसरे देशो से आने वाले लोग को क्वारंटाइन रहना होगा और इस क्वारंटाइन की अवधि 14 दिन है। इस दौरान शख्स को बाहर आने जाने की अनुमित नहीं है।