Placeholder canvas

कुवैत की इस बड़ी फैक्ट्री पर पड़ा छापा, चार लोग हुए गिर’फ्तार

कुवैत देश के हाउली गर्वेनमेंट सिक्योरिटी के डायरेक्टरेट के सुरक्षाकर्मियों ने हाल ही में देश के अंदर एक श’राब निर्माण की फैक्ट्री में रे’ड मा’री, जहां पर आधिकारियों ने 4 प्रवासियों को गिर’फ्तार को किया है।

बताया जा रहा है कि गिर’फ्तार हुए इन 4 प्रवासी में से दो भारतीय कामगार शामिल थे, और उनके साथ पकड़ी दो नेपाली महिला भी इस काम में शामिल थी। फिलहाल इस समय पुलिस इन चारों लोगों से पूछ ताछ कर रही है। छा’पे के दौरान इस कारखाने से पुलिस ने बिक्री के लिए तैयार की गई श’राब की बोतलें मिली, जिसे पुलिस ने अपने क’ब्जे में कर दिया है।

कुवैत की इस बड़ी फैक्ट्री पर पड़ा छापा, चार लोग हुए गिर'फ्तार

हाल ही में सिक्योरिटी के एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि बूटलोडर एक बूस्टोरा विला में रह रहे थे, ताकि उनके इस गं’दे काम की दूसरे किसी शख्स को भनक ना लगे, और ना इसकी बद’बू किसी के नाक तक जाए। रे’ड के दौरान पुलिस श’राब की बोतलों के साथ में कच्चे माल के एक ड्रम को भी जब्त किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कुवैत में छापे जाने वाले सबसे बड़े श’राब निर्माण कारखानों में से एक है।

इतना ही नहीं पुलिस ने इन सब के साथ में 170 ड्रम कच्चे श’राब की सामग्री को भी ज’ब्त किया है। ज’ब्त किए गए इस कच्ची सामग्री से 10 हजार श’राब की बोतलो का प्रोक्डशन किया जाता है। हाल ही में सिक्योरिटी के एक सूत्र ने मीडिया कहा कि हवली पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली पुलिस तुरंत जबरिया में, ब्लॉक 12 में गैर का’नूनी और गलत तरीके से काम कर रहे है, जिसके लिए उन्होंने इस विला का इस्तेमाल किया है। बता दें कि कुवैत के अंदर तरह से गैर कानूनी शराब बनाने के आरोप में काफी भारी सजा दी जा सकती है।