Placeholder canvas

अभी-अभी: अरब अमीरात में बदला मौसम का मिज़ाज, इस क्षेत्र में हुई भारी बारिश, देखें वीडियो

नए साल 2021 शुरू हो गया है। वहीं इस नए साल एक मौके पर UAE के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि नए साल के मौके पर UAE के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है।

जानकारी के अनुसार, आज नए साल के पहले दिन फुजैरा के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को तापमान में गिरावट के साथ भारी से मध्यम बौछारें पड़ीं। वहीं मौसम में हुए इस बदलाव को लेकर नेशनल सेंटर फॉर मौसम विज्ञान (NCM) ने यूएई के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना के साथ बादल छाए रहने का अनुमान लगाया था। वहीं शुक्रवार को  एनसीएम ने एक ट्वीट पर कहा कि देश के पूर्वी हिस्सों में शाम 6 बजे तक बारिश और बादल बनने की संभावना होगी।

वहीं NCM द्वार दी गयी इस जानकारी के अनुसार, अल-कुरैय्या और क़राते और फ़ुजैरा के अल फ़सील में हल्की से मध्यम बौछारें अनुभव की गईं।

आपको बता दें, UAE  के मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान रोजाना जानकारी देता हैं और इस हिसाब यहां की पुलिस मोटर चालकों के लिए मौसम में होने वाले बदलाव के तहत चेतवानी जारी करती है। ताकि कोई दुर्घटना ना हो।