Placeholder canvas

रास अल खैमाह की पुलिस ने पहाड़ पर फंसे तीन अमीराती ट्रैकर्स को निकाला सुरक्षित

अक्सर आपने सुना होगा की जाकों रखे साइया मार सके ने कोए, ऐसा ही कुछ हमे सुनने को मिला हैं। दरअसल हाल ही में रास अल खैमाह की पुलिस ने तीन अमीराती ट्रैकर्स को एयरलिफ्ट के सहारे बचाया है। बता दें कि अमीरात के तीन ट्रैकर्स एक पहाड़ पर जाकर फंस गए थे, पहाड़ पर फंसने के बाद ये ट्रैकर्स वहां से निकलने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन निकलने में कामयाब नहीं हो पाए, हालांकि रास अल खैमाह की पुलिस ने एयरलिफ्ट के सहारे इन ट्रैकर्स को पहाड़ों से निकाल कर बचा लिया। इस घटना के बारे में बात हुए एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि पुलिस को सलियात अल बाक़ल माउनेंट में फंसे चॉपर के एक्सक्लूडेड ट्रैकर्स की सूचना दी गई थी।

रास अल खैमाह पुलिस में एयर विंग सेक्शन के ग्रुप कमांडर सईद अल यामाही ने कहा कि “उन्हें शाम के 6:30 बजे Saliyat Al Baql माउनेंट पर फंसे तीन ट्रेकर्स के बारे में अलर्ट किया गया। ट्रेकर्स की ये तिकड़ी पहाड़ के 4,000 फीट की ऊंचाई पर फंसी हुई थी। पहाड़ में फंसे इन ट्रैकर्स बॉयज को वहां से निकालने के बाद सबसे पहले एड्रेस दिया गया और फिर पास के अस्पताल में एडमिट करवाया गया।

हम लोगों से आग्रह करते है कि वो अपनी सुरक्षा के लिए गर्मियों के महीनों में पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने ना जाए।” इस बीच, इंटीरियर मिनिस्ट्री यानी MoI ने देश के लोगों को सार्वजनिक रूप से पब्लिक हैल्थ और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।”

बता दें कि हाल ही में रस अल खैमाह में सरकार ने फिर से देश में शॉपिंग मॉल और पब्लिक बीच को खोलने की इजजात दे दी है। रास अल खैमाह में मिली इस छूट वजह ये हैं कि अमीरात में भी कोरोना को लेकर लगे प्रतिबंधों में ढील दी गई है। अमीरात में ब्यूटी पार्लर और सैलून की दुकान को भी खोलने की इजाजत दे गई है। बस इन दुकानों को कस्टमर्स को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सख्त सुरक्षा उपायों के साथ ही अपनी दुकानों का संचालन करना होगा।