Placeholder canvas

पूरे अमीरात में बढ़ी कोरोना वायरस के मरीजों की रिकवरी, एक दिन में ठीक हुए 1,065 मरीज

New Delhi: कोरोना वायरस के बढ़ते केस इन दिनों पूरी दुनिया के लिए सिर दर्द बना हुआ है, दुनिया का लगभग हर देश इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप फैलने से रोकने के लिए लगातार नए काम कर रहे है, जिसमें वो काफी हद तक सफल भी हुए है। दुनिया के इन्ही देशों में एक uae भी है।

हाल ही में देश के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 832 नए मामलों की पुष्टी करते हुए इसकी घोषणा की। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मरीज की गिनती 24,190 हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि देश में एक दिन के अंदर 1,065 कोरोना मरीजों कि रिकवरी हुई है। ऐसे में कोरोना से रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या राहत की खबर हो सकती है। फिलहाल देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9,577 हो गई है।

पूरे अमीरात में बढ़ी कोरोना वायरस के मरीजों की रिकवरी, एक दिन में ठीक हुए 1,065 मरीज

इसके अलावा मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार नई मौते भी हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की लोगों कि गिनती 224 हो गई है। कोरोना वायरस की रिपोर्ट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि एक दिन के अंदर देश में लोगों के बीच कुल 37,884 नए कोरोना टेस्ट किए हैं। इसी के साथ uae ने अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा कोरोना वायरस टेस्ट किए हैं, और जनता को सुरक्षित रखने के लिए देश में टेस्ट सुविधाओं में तेजी से वृद्धि कर रही है।

इस दिशा में एक अगल कदम उठाते हुए अबू धाबी नगरपालिका ने घोषणा की है कि अमीरात में कमर्शल और रेजिडंशल बिल्डिंग में सिक्योर्टी गार्डों को अपार्टमेंट के निवासियों को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है जिसमे कोरोना वायरस के लक्षण दिखाते हैं। बता दें कि हाल ही में दुबई के नगरपालिका ने शनिवार को शहर के अबू धाबी के अल दाना इलाके में इमारतों पर सिक्योर्टी गार्ड को 200 थर्मल स्कैनर सौंपने के बाद यह आदेश जारी किया।