Placeholder canvas

दुबई के अलावा अबूधाबी से भी कल उड़ेगा भारत के लिए विमान, शाम 4:15 पर टर्मिनल 3 से होगा रवाना

सभी देशों में कोरोना की वजह से कोहराम मचा हुआ। इस वायरस के कारण सभी देशों ने लॉकडाउन लगाया गया है। जिसकी वजह से सभी यात्रा भी रद्द कर दी गयी है। और इस वजह से लाखों भारतीय नागरिक विदेशों में फंसे हुए है। इन सभी लोगों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार 7 मई से भारतीय मिशन को शुरू करने वाली है। वहीं इस मिशन के तहत विदेशों से वापस आने वाले भारतीय नागरिकों को लेकर एक जानकारी सामने आई है।

खलीज टाइम्स के मुताबिक, 7 मई को AIR INDIA EXPRESS की दूसरी फ्लाइट गुरुवार शाम सवा चार बजे (4.15pm) अबू धाबी international airport से कोच्चि के लिए रवाना होगी। वहीं यात्रियों को फ्लाइट पर चढ़ने से पहले सभी यात्रियों को सेफ़्टी किट दिया जाएगा जिसमें 3 लेयर फ़ेस मास्क, 2 ग्लव, और 1 हैंड सैनेटिजर दिया जाएगा।

बता दें, भारतीय नागरिक कल शाम चार बजे गुरूवार के दिन Terminal 3 अबूधाबी इंटरनेशल एयरपोर्ट से AIR INDIA EXPRESS के जरिए वापस अपने देश जाएँगे। भारतीय दूतावास ने लिस्ट टिकट करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस को भेजा है।

दुबई के अलावा अबूधाबी से भी कल उड़ेगा भारत के लिए विमान, शाम 4:15 पर टर्मिनल 3 से होगा रवाना

वहीं अबूधाबी से भारत विमान के जरिए आने को तैयार एक 27 वर्षीय शहीर इब्राहिम ने कहा कि उन्होंने अपनी नौकरी खो दी है और इसी वजह से वे चिंता में थे। शहीर इब्राहिम ने कहा कि,  “मैंने एक कंसल्टेंसी फर्म के साथ काम किया। मैंने मार्च में अपनी नौकरी खो दी थी और तब से मुझे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मैंने विमान किराया के लिए Dh725 का भुगतान किया है। मुझे दोपहर तक हवाई अड्डे पर पहुंचने के लिए कहा गया है।”

वहीं दूसरी तरफ एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX0344 दुबई से केरल के कोझिकोड के लिए दोपहर 2:10 pm बजे रवाना होगी। वहीं केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही एयरपोर्ट जाना होगा।

 

भारत आने वाले इन दोनों फ्लाइट 170 यात्री को जगह दी गई है। वहीं यात्रियों को प्रस्थान से पांच घंटे पहले हवाई अड्डे तक पहुंचना होगा। ताकि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इन सभी की जाँच की जाए। वहीं इसी के साथ भारतीय वाणिज्य दूतावास यात्रियों से हवाई अड्डे को अधिकारियों द्वारा निर्धारित सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करने की अपील की है।

दुबई के अलावा अबूधाबी से भी कल उड़ेगा भारत के लिए विमान, शाम 4:15 पर टर्मिनल 3 से होगा रवाना

भारत सरकार गुरुवार 7 मई से शुरू होने वाले भारतीय मिशन के पहले हफ्ते में यूएई से 10 विशेष उड़ानों के जरिये 2,000 फंसे हुए नागरिकों को स्वदेश वापस लाने की योजना बनाई है और सारी प्रकिया चरणों के हिसाब की जाएगी।आपको बता दें, दुनियाभर में कारों वायरस के कारण 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 36 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।