Placeholder canvas

UAE में टूटा कोरोना वायरस के मामलों का रिकॅार्ड, एक दिन में सामने आए 1, 007 मरीज, जानें आज के रिकवरी और मौ’त के आंकड़े

इन दिनों UAE में कोरोना वायरस ने अपना काफी आंतक फैला रखा है, आज UAE में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए है।शनिवार को UAE की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश की कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए है, जिसके तहत आज UAE में पहली बार कोरोना वायरस के 1, 007 मामलों को एक दिन के रिकोर्ड में दर्ज किया गया है।

इन नए मामलों के बाद देश में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या को 78, 849 तक पहुंच गई है। UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय के अनुसार, देश में पाए गए नए कोरोना वायरस के सभी मरीजों हालत अभी एक स्थिर स्थिति में हैं, इसके साथ ही इन सभी मरीजो का आवश्यक देखभाल और इजाल किया जा रहा हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलो की पहचान के लिए UAE के नागरिकों और निवासियों के बीच 95, 000 से अधिक COVID-19 टेस्ट किए गए थे, जिसके बाद इन नए केस के बारे में मामूली चला था।

UAE में टूटा कोरोना वायरस के मामलों का रिकॅार्ड, एक दिन में सामने आए 1, 007 मरीज, जानें आज के रिकवरी और मौ'त के आंकड़े

इसी बीच मंत्रालय ने ये भी बताया कि अच्छे इलाज और सही देखभाल के बाद देश में 521 नए मामलों की पूरी तरह से रिकवरी भी हुई है। जिसके देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों कि कुल संख्या 68, 983 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के कारण एक नई मौ’त हुई है, जिसके बाद UAE में कोरोना वायरस की चपेट में आकर म’रने वालें लोगों की बढ़कर 399 हो गई है।

मंत्रालय ने कोरोना से म’रने वाले शख्स के परिवार के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की और सभी मरीजों के जल्दी ही रिकवर होने की कामना की। इसके साथ ही मंत्रालय ने देश की सभी जनता से स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए कहा है, और सरकार की तरफ से बताए गए सभी एहतियाती उपायों और प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए आग्रह किया है।