Placeholder canvas

कोरोना संकट के बीच यूएई में 1 जून से होगी वैध निवास वीजा वाले लोगों की वतन वापसी

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए दुनिया के कई देशों की तरह ही UAE ने अपने यहां बाहर से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी। लेकिन अब हाल ही में UAE ने अपने एंटी-कोविद ट्रेवल बैन को लेकर एक अहम घोषणा की है। इस ट्रैवेल बैन की वजह से अलग हुए परिवारों को फिर से मिलाने के लिए एक गर्मजोशी भरे फैसले में घोषणा की है। दरअसल देश के बाहर फंसे सभी वैध वीजा वाले निवासी 1 जून से देश में वापस आ सकते हैं।

इस फैसले का ऐलान विदेश मंत्रालय, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय (एमओएफएआईसी) और फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटीजनशिप (आईसीए) ने संयुक्त रूप से करते हुए कहा कि वैध निवास वीजा रखने वाले विदेशी नागरिक 1 जून से संयुक्त अरब अमीरात वापस लौट सकते हैं।

कोरोना संकट के बीच यूएई में 1 जून से होगी वैध निवास वीजा वाले लोगों की वतन वापसी

ऐसे में जो लोग इस समय में संयुक्त अरब अमीरात के बाहर फंसे हुए हैं। उन रेजीडेंसी होल्डर्स को अब देश में वापसी की अनुमति मिल जाएगी। इस मानदंड को पूरा करने वाले सभी नागरिक को (smartservices.ica.gov.ae) पर रेजिडेंट एंट्री परमिट के लिए आवेदन करना होगा। इसको लकर मंत्रालय और अथॉरिटी ने कहा कि ये निर्णय उन परिवारों को फिर से मिलाने के लिए लिया गया था जो किसी वजह से देश से बाहर फंस गए हैं।

बयान में यह कहा गया है कि ,’UAE अपने रेजीडेंसी वीजा होल्डर्स के लिए प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए उत्सुक है। ताकि जो देश के बाहर फंसे हुए हैं। उन्हें अपने परिवारों से फिर से मिलाया जा सके।यह कदम यूएई में उनकी सुरक्षित वापसी को व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से है।’

बता दें, इस समय संयुक्त अरब अमीरात के सैकड़ों निवासी विदेश में फंसे हुए हैं और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतिहाद उपायों के रूप में कई देशों द्वारा लगाए गए हवाई यात्रा पर बैन के कारण अपने परिवारों से अलग हो गए हैं। सोमवार को ट्विटर पर #BringBackUAEresidents हैशटैग ट्रेंड कर रहा था क्योंकि कई UAE रेजिडेंट्स और परिवारों ने सरकार से UAE में उनकी वापसी में तेजी से करने के लिए अनुरोध किया था।