Placeholder canvas

कोरोना कहर के बीच कुवैत में इस दिन से खुल सकते हैं रेस्तरां

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर कोरोना कहर के बीच व्यावसायिक गतिविधियों को खोलने को लेकर है। दरअसल, खबर है कि कुवैत में व्यावसायिक गतिविधियों सोमवार, 17 मई से खुल सकती है।

जानकारी के अनुसार, कुवैत मंत्रिपरिषद सोमवार को 17 मई से देश में कुछ व्यावसायिक गतिविधियों को खोलने पर चर्चा करेगी जैसे कि रेस्तरां को हॉल के अंदर ग्राहकों को प्राप्त करने की अनुमति देगा। वहीं संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य आवश्यकताएं बच्चों के खेल और मनोरंजन स्टोर खोलने के अलावा लागू हों और और बात की जानकारी अल क़बास ने दी है।

कोरोना कहर के बीच कुवैत में इस दिन से खुल सकते हैं रेस्तरां

वहीं परिषद 30% के बजाय मंत्रालयों और सरकारी एजेंसियों में कर्मचारियों की उपस्थिति की सीमा को बढ़ाकर 70% करने की चर्चा कर रही है।

इससे पहले खबर आई थी कि  कुवैत के सुप्रीम मिनिस्ट्रियल की कोविड-19 आपातकालीन समिति रविवार को मिलेगी। जिसके बाद रमजान के अंत तक आंशिक कर्फ्यू को हटाने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है और इस बात की जानकारी  स्थानीय मीडिया ने दी है।

कोरोना कहर के बीच कुवैत में इस दिन से खुल सकते हैं रेस्तरां

वहीं COVID-19 वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में चल रहे आंशिक कर्फ्यू के बावजूद, कुछ घंटे में थोड़ी छूट की घोषणा करी गयी है। वहीं कैबिनेट के फैसले के अनुसार, वास्तविक कर्फ्यू घंटे को दस घंटे से कम होने के निर्धारित किया है ज्सिके बाद अब कर्फ्यू रोजाना शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक होगा और इस बात की जानकरी  अल-राय ने दी है। वहीं कर्फ्यू छूट में  कई प्रकार के छूट की भी घोषणा करी गयी है।

आपको बता दें, कुवैत ने कर्फ्यू कोरोना वायरस के कारण लगाया गया है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैल्नसे से रोका जा सकें। वहीं दुनियाभर के देशों में अभी तक इस वायरस से इस वायरस से अभी तक 32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 14 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।