Placeholder canvas

कुवैत के लिए टिकट की कीमतों ने छुआ आसमान, हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

कोरोना कहर के बीच कुवैत से सीधी उड़ानों की अनुमति देने के कैबिनेट के फैसले के बाद से कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हाल ही में मिस्र से पहली सीधी उड़ान मिली। वहीं इस बीच खबर है कि टिकट की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है।

दरअसल, यात्रियों और उड़ानों की संख्या पर समझौते के बाद कुवैत और मिस्र के बीच वाणिज्यिक उड़ानें फिर से शुरू हुईं। वहीं टिकट की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। सभी जगहों से वापसी टिकट की कीमतें प्रस्थान करने वाले हवाई किराए की तुलना में छह गुना बढ़ गई हैं।

वहीँ इस बीच, कुवैत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में वायु परिवहन के निदेशक अब्दुल्ला अल-राझी ने कहा कि  कुवैती और मिस्र के बीच नौ विमानों का संचालन तय किए गए हैं। सीटों की संख्या के अनुसार काम किया जाएगा।फिलहाल कैबिनेट के नए फैसले के तहत काम किया जा रहा है।

कुवैत के लिए टिकट की कीमतों ने छुआ आसमान, हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि उनका विभाग भारतीय अधिकारियों द्वारा भारत से कुवैत के लिए उड़ानें पर काम कर रहा है। आपको बता दें, आज भारत से कुवैत के लिए चार फ्लाइट का संचालन किया गया।

आज जज़ीरा एयरवेज की Flight No 1406, 167 यात्रियों के साथ लगभग डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद भारत से उड़ान भरी और आज सुबह 5:30 बजे कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। बताया जा रहा है कि जज़ीरा एयरवेज की Flight No 1406 कोच्चि एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। कोच्चि के अलावा कुवैत एयरवेज की एक अन्य उड़ान KAC1302 मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी और सुबह सुबह 6:00 बजे कुवैत एयरपोर्ट पर पहुंची।

इसके साथ ही चेन्नई से KAC 1344 ने उड़ान भरी और कुवैत एयरपोर्ट पर सुबह 6:30 बजे उतरी। इन दो फ्लाइटों के अलावा तीसरी फ्लाइट दिल्ली से जज़ीरा एयरवेज की फ्लाइट 1410 संचालित हुई और यह यात्रियिों को लेकर कुवैत एयरपोर्ट पर आज सुबह सात बजे उतरी।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से कुवैत ने सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 43 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।